बाड़ से 20 एकड़ खेत में लगी धान की फ़सल बही
गोरेघाट्__ पठार छेत्र में लगातार बारिश के चलते जहां बावनथड़ी नदी उफान पर है वही नाले भी कम नही है जब राजीव सागर बांध का पानी छोड़ा गया वही नाले का पानी बड़ने से किसानों की खेती भी बह गई। ग्राम गोरेघाट के नाले का पानी इतना बड़ गया की करीब पांच किलो मीटर तक की धान की लगी फसल नाले के किनारे की बह गई।
किसान राजेश जामुनपाने, नरेंद्र जामुनपाने, लेकचंद आदि ने बताया की बुधवार के दिन से लगातार बारिश के चलते आस पास के नदी नाले पूरे उफान पर चल रहे है जिसके चलते नाले के किनारे लगभग 50 किसान आते है सभी किसान की धान की लगी फसल पूरी की पूरी बह गई और खेती में रेती का ढेर लग गया। अब जबकि धान का रोपा दुबारा लगाना संभव नही है वही रोपा लगेगा कब और खेती में धान लगेगी कब। इसीलिए अब कई एकड़ जमीन खाली रह जायेगी और इसका भुगतमान किसानों को भरना पड़ेगा।
भाली वाला तालाब फूटा
अधिक बारिश से ग्राम पंचायत गोरेघाट के अंतर्गत ग्राम भोंडकी में भाली वाला तालाब फूट गया इस तालाब के फूटने से 2 किसानों की एक-एक एकड़ में लगी धान की फसल बह गई। जिसमें किसान संतोष जामुनपाने, हरिलाल बृजलाल सेंदुरगड़े ने बताया कि लगातार वर्षा होने से पंचायत द्वारा बनाया गया तालाब फूट गया जबकि पिछले गर्मी में ही तालाब की मरम्मत का कार्य किया गया था लेकिन अत्यधिक बारिश के कारण जहां पायलिया लगी थी वहां पायली सहित तालाब फूट गया और खेत में पूरी तरह फसल बह गई और खेती में रेत के आने से यहां अब दुबारा फसल लगाना भी मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों के मुवावजे की मांग
ग्राम गोरेघाट के किसानों ने शासन से मांग की है की हमारे खेत में जितनी भी फसल का नुकसान हुआ है उसका सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाने की कृपा करें