बंडारेव के नाले का पुलिया ढहा
गोरेघाट –ग्राम पंचायत कोयलारी के अंतर्गत ग्राम बांडारेव में बना नाले के ऊपर का पुलिया अत्यधिक बारिश के चलते पुलिया पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है ग्राम बाडारेव के निवासी एवं ग्राम कन्हड़गांव के निवासियों का संपर्क पिछले चार दिनो से इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से पूरी तरह से टूट चुका है जो कि अब उन्हें जहां 3 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था अब उन्हें 10 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि ग्राम बंडारेव के निवासियों को अधिकतर कन्हडगांव और महकेपार से ही खरीदारी करना पड़ता था जिसके कारण इस पुलिया टूटने से इस ग्राम का संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है और इस पुलिया से पैदल निकलना भी दूभर हो गया है शासन से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द इस पुलिया से आवागमन सुचारू रूप से चल सके ऐसी व्यवस्था बनाने की ग्रामीणों ने मांग की है