*कुए में कुदकर 40 वर्षीय शख्स ने दी जान*
तिरोडी-तिरोडी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरीखेड़ा में एक 40 वर्षीय शख्स ने कुएं में कुदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है. घटना सोमवार की शाम करीब 04 बजे के आस-पास की है. वहीं आज मंगलवार को तिरोड़ी पुलिस ने कुंए से शव बरामद कर कटंगी अस्पताल में शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक ज्ञानीराम कोकोड़े बोरीखेड़ा का निवासी है.
बताया जा रहा है ज्ञानीराम सोमवार की शाम गांव के ही तालाब की तरफ मछली लाने के लिए गया हुआ था. जहां गांव के कुछ लोग मछली पकड़ रहे थे. जिनसे ज्ञानीराम ने मछली की मांग की किन्तु ग्रामीणों के पास मछली नहीं होने के कारण उन्होनें उसे मछली नहीं दी. इस बात से गुस्सा होकर ज्ञानीराम ने सभी को कुंए में कुदने की बात कहकर कुंए में छंलाग लगा दी. जिससे बाद मौके पर मौजूद सभी लोग सकते में आ गए और ज्ञानीराम को कुएं से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन कुए में अधिक पानी होने की वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृग कायम कर लिया है एवं घटना की जांच एस आई दिनेश डहेरिया तिरोडी थाना द्वारा की जा रही है.
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर