HomeMost Popularआदर्श दानपात्र सेवा समिति के द्वारा सराहनीय पहल

आदर्श दानपात्र सेवा समिति के द्वारा सराहनीय पहल

एक कदम इंसानियत की ओर

 

आदर्श दानपात्र सेवा समिति के हेल्पलाइन नंबर 9644444159 पर किसी सज्जन का कॉल आया था जिन्होंने हमें अवगत कराया था कि ग्राम बगदरा जिला बालाघाट में एक 13 वर्षीय मासूम चौरे जो की 9वी क्लास में पढ़ती है जो कि पढ़ाई में बहुत ही अच्छी है।

उनके साथ उनकी माता रहती है जो कि लखवे से ग्रसित है एवं इस दुनिया में उस बच्ची के पिता नहीं रहे और इस सूचना को प्राप्त कर कर आदर्श दानपात्र सेवा समिति उनका पूर्ण रूप से अवकलन करने के बाद आज आदर्श दानपात्र सेवा समिति एवं जन सहयोग से आज उस बालिका को स्टेशनरी सामग्री, स्कूल ड्रेस किट, कपड़े, राशन किट दो माह आदि जरुरत की सामग्री का वितरण किया गया।

आदर्श दानपात्र सेवा समिति सभी दानदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करती है एवं आप सभी से यह अपील करती है कि आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि और भी जरूरतमंद लोगों की हम सब मिलकर मदद कर सके।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular