पीजी कालेज बालाघाट में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय यूथ महापंचायत प्रतियोगिता
युथ महापंचायत प्रतियोगिता 18 जुलाई को शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोविन्द सिरसाटे के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई । इस प्रतियोगिता में जिले के समस्त महाविद्यालय, जन अभियान परिषद एवं नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिभागीयो की स्क्रीनिंग की गई। युवा स्क्रीनिंग हेतु 15 से 29 वर्ष तक की आयु के युवाओं ने सहभागिता की । प्रतियोगिता मे कुल 7 समूह थे। जिसमें 46 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता के निर्णायक मंण्डल में जिला खेल एवं क्रीडा अधिकारी श्री जमिल अहमद, नेहरू युवा केंद्र कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता, जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना बालाघाट प्रो. कृष्णा पराते, प्रो. कान्ता वर्मा तथा डॉ. दुर्गेश अगासे थे ।
कार्यकम का सफल मंच संचालन प्रो. रानू राहांगडाले द्वारा किया गया एवं डॉ. आर.एन. झरिया द्वारा कार्यक्रम का संयोजन किया गया । कार्यक्रम की सफल मॉनिटरिंग एवं आयोजन समिति में डॉ. पी. एस. कातुलकर, डॉ. ऊषा सिंग, प्रो राकेश पटले, डॉ. साजिया तबस्सुम, श्री टी. आर. जंघेला, डॉ. डूलेष्वरी टेम्भरे, डॉ. प्रतिमा बिसेन, डॉ. गजानन कटरे, प्रो. आनन्द सिंह पारधी, प्रो. राजेश गौतम, श्री ताराचंद बड़गैया, एवं डॉ. अनिल डोंगरे द्वारा योगदान दिया गया।
मध्यप्रदेश युवा महापंचायत में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे छात्र-छात्राऐं
दिनांक 23 एवं 24 जुलाई 2022 को भोपाल में मध्यप्रदेश की माटी के वीर सपूत महान क्रांतिकारी चंदशेखर आजाद की 116 बवीं जयंती के अवसर पर बालाघाट जिले से युवा महापंचायत प्रतियोगिता के लिए 6 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। जिनमें छात्र सर्वोत्तम चौधरी, आर्ची पंचबुद्धे, विकल्प गणवीर, संजय बनोटे, विनायक पान्डे, सागर बोरकर प्रतिनिधित्व करेंगे। 4 छात्र-छात्राओं का प्रतीक्षा सूची में चयन किया गया है, जिसमें राहुल पटले, वंशिका लुटे, भागेन्द्र पटले और प्रांजल बिसेन शामिल है। अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोविन्द सिरसाटे समेत जिले के समस्त महाविद्यालयों एवं युवा वर्ग द्वारा हर्ष व बधाई प्रेषित की गई है।