HomeMost Popularचावल भरकर निकला ट्रक सड़क पर आते ही अनियंत्रित होकर पलटा,

चावल भरकर निकला ट्रक सड़क पर आते ही अनियंत्रित होकर पलटा,

ग्राम पंचायत सिवनीखुर्द में संचालित राइस मिल से चावल भरकर निकला ट्रक सड़क पर आते ही अनियंत्रित होकर पलटा, चालक को आई हल्की चोटें।

बालाघाट/किरनापुर :- थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिवनी खुर्द की है जंहा संचालित राइस मिल से चावल भरकर निकल रहा एक ट्रक सड़क पर आते ही अनियंत्रित होकर पलट गया।


गनीमत ये रही कि किसी जन की हानि नही हुई ।
जबकि चालक को हल्की चोटें आई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि सिवनी खुर्द से बड़गाँव भालवा सड़क मार्ग तक करीब एक किलोमीटर सड़क इतनी खराब हो गई है कि गड्डो के बीच सड़क को ढूंढना मुश्किल हो गया है।
और ट्रक भी गड्ढे की वजह से ही अनियंत्रित हो गया और पलट गया है।

किरनापुर से मदनमोहन पाराशर की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular