HomeMost Popularआंगनवाड़ी केंद्र रोशना में टीकाकरण एवं दस्तक अभियान का हुआ शुभारंभ

आंगनवाड़ी केंद्र रोशना में टीकाकरण एवं दस्तक अभियान का हुआ शुभारंभ

आंगनवाड़ी केंद्र रोशना में टीकाकरण एवं दस्तक अभियान का हुआ शुभारंभ

महिला एवं बाल विकास विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संयुक्त तत्वाधान में आज 19 जुलाई 2022 को आंगनबाड़ी केंद्र रोशना में 18 जुलाई से प्रारंभ दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ग्राम के पंच सुरेश सहारे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू खोबरागड़े व स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर वैशाली वाकड़े, गौतम मासूरकर, निखत बानो ए एन एम, सरिता टेकाम, लालिमा शरणागत स्वास्थ्य विभाग, निर्मला लिल्हारे आशा कार्यकर्ता की की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में गर्भवती व धात्री मातायें एवं किशोरी बालिकायें एवं 0 से 5 वर्ष के बच्चों की उपस्थिति रही। इस दौरान सहयोगिनी शीला नगपुरे की उपस्थिति में दस्तक अभियान के बारे में बाल्यकालीन बीमारियों की सामुदायिक स्तर पर सक्रिय पहचानकर त्वरित प्रबंधन कर निराकरण करने की सलाह दी गई । जिसमें ग्राम की संगीता हरिनखेडे, फुलवंती खैरवार, रवीना वाहने, राकेश वाहने, छाया हरिनखेडे, निकिता उपवंशी, सुलोचना खंगारे, रक्षा नगपुरे, रेखा सहारे एवं ग्राम की महिलाओं की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular