HomeMost Popularवर्षा जनित बीमारियों से बचाव के लिए सावधानी एवं सुरक्षा अपनायें

वर्षा जनित बीमारियों से बचाव के लिए सावधानी एवं सुरक्षा अपनायें

वर्षा जनित बीमारियों से बचाव के लिए सावधानी एवं सुरक्षा अपनायें

वर्षा के मौसम में संक्रामक बीमारियां के फैलने का खतरा अधिक रहता है। इस मौसम में होने वाली बीमारियां खतरनाक साबित हो सकती है। इससे सावधानी बरतने की आवश्यकता है, लापरवाही जानलेवा हो सकती है। इसी परिप्रेक्ष्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले की जनता से अपील की गई है कि वह वर्षा ऋतु में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए पूरी सावधानी बरते। सुरक्षा एवं सावधानी ही बीमारियों से बचाव का सही एवं कारगर उपाय है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय

ने बताया कि वर्षा ऋतु में होने वाली बीमरियों में मुख्य रूप से सर्दी, जुखाम, बुखार, मलेरिया, चिकनगुनिया, हैजा एवं टाइफाइड हो सकते है। सर्दी, जुखाम, बुखार से बचने के लिए बारिश में ज्यादा देर तक न भीगे, भीगने से बचे, भीगने पर शरीर को साफ कपड़े से पौछे तुरंत कपड़े बदले। मलेरिया से बचने के लिये अपने घर के आसपास गड्ढा न होने दें, अगर गड्ढा हो तो, उसमें पानी एकत्र न होने दें। हैजा से बचने के लिए घर के आसपास सफाई रखें, गंदा पानी उपयोग में न लायें, पानी को छानकर या उबालकर उपयोग करें। टाइफाइड खतरनाक बीमारी में से एक है। यह संक्रमित जल व दूषित भोजन से होता है। इस बीमारी में तेज बुखार आता है एंव कई दिनों तक रहता है। इस बीमारी का वायरस संक्रमण रोगी के पित्ताशय में रहता है। टाइफाइड के मरीज से दूर रहना चाहिए और चिकित्सक से दवा लेनी चाहिए। सीएमएचओ डॉ पांडेय ने आमजन से अपील की है कि वर्षा ऋतु के मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव जरूरी है। अगर बचाव न किया जाये तो यह खतरनाक हो सकती है। इसलिए कोई भी बीमारी होने पर चिकित्सक को अवश्य दिखायें, जिससे रोग की पहचान की जा सके।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular