राजीव सागर बांध में जल स्तर बड़ने से खैरलांजी नाले का पुल डूबा
गोरेघाट
राजीव सागर बांध में इन दिनों अत्यधिक बारिश से जल स्तर 332.5 मीटर बढ़ गया है जिसमे विभाग द्वारा 3 मीटर पानी भरना बाकी रखा गया है बाकी पानी गेट के माध्यम से छोड़ दिया गया है। जहा राजीव सागर बांध का जल स्तर बढ़ने से ग्राम पंचायत आंबेझरी के खैरलांजी ग्राम की पुलिया पूरी तरह डूब गई जिसके चलते ग्राम खैरलांजी के लोगो का पिछले एक सप्ताह से आना जाना बंद हो गया है।
मध्यप्रदेश के अंतिम छोर का गांव जिसमे लगभग 100 मकान और 600 वोटर है । ग्राम खैरलांजी में 95 प्रतिशत आदिवासी निवास करते है और उन्हें बाजार हाट और स्कूल के हायर सेकेंडरी के बच्चो को और प्राथमिक चिकित्सा हेतु गोरेघाट आना पड़ता मार्ग बंद हो जाने से उनका आना जाना बंद हो गया है।
तालाब की पार से करते है आना जाना
पिछले 6 साल से ग्राम खैरलांजी के लोगो को बारिश में कैद जैसे हो जाते है जबकि ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरलांजी से खैरलांजी तक सड़क निर्माण सन 2016/17 में किया गया है और जहां ग्राम के पास पुल का निर्माण किया है अधिकारियों को इसकी जानकारी थी की राजीव सागर बांध में पानी भरने से यह पुलिया डूब जायेगी इसके बावजूद वहां कम ऊंचाई का पुलिया का निर्माण कर दिया गया जबकि हर साल यह पुलिया बारिश में डूब जाती है लेकिन ना जनप्रतिनिधि और ना उच्चाधिकारियों ने इसकी सुध ली है।लेकिन चुनाव में नेता गण बड़े बड़े वादे करके चले जाते है उसके बाद इस गांव की तरफ सर उठा कर नही देखते।
आ रहा चुनाव
अब इसके बाद विधान सभा चुनाव नजदीक आ रहे है ग्रामीणों ने फैसला किया है की इस चुनाव में चुनाव का बहिष्कार करेंगे और जब तक इस पुलिया का निर्माण दुबारा नही होता तब तक चुनाव का बहिष्कार चालू रहेगा।
जहा खैरलांजी निवासी को 5 किलो मीटर का सफर तय करके बाजार करना करते थे अब उन्हें 10 किलो मीटर का सफर तय करना पड़ रहा है।