# हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत #तिरंगा रैली कार्यक्रम का सफलतम आयोजन।
#नेहरुयुवाकेंद्र #बालाघाट ( #युवाकार्यक्रमएवंखेलमंत्रालयभारतसरकार )के तत्वाधान में एवं सुश्रीरश्मिशबनमगुप्ता #जिलायुवाअधिकारी #नेहरूयुवाकेंद्र #बालाघाट तथा #श्रीसीआरजंघेला #लेखाएवंकार्यक्रमपर्यवेक्षक के निर्देशानुसार
दिनांक #19 जुलाई 2022 को
बालाघाट के अंबेडकर चौक से रैली का शुभारंभ करते हुए महात्मा गांधी नगर पालिका स्कूल बालाघाट में समाप्त की गई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष कुमार पारधी मुख्य कराटे प्रशिक्षक बालाघाट का योगदान रहा। रैली में उपस्थित गरिमा नागेश्वर त्रिशाला नागेश्वर अनिकेत लखेरा पल्लवी चंदेले प्रतिज्ञा पंचेश्वर झांसी पंचेश्वर लवलेश नागेश्वर उमेश जंघेले मानवी मरावी योगिता मेरावी भी प्रभुत उके लेविस खैरवार प्रियल खैरवार अनिकेत तेजवानी प्रिंस कावरे हर्षवर्धन गोयल दीपांशु सोनवाने वंश बर्वे हिमांशी पिछड़े का योगदान सराहनीय रहा
इस अवसर पर # नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट के एनवाईवी #कु आंत्रिकाचंदेलवार के द्वारा #हरघरतिरंगा के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी उपस्थित युवाओं को दी गई।