बरेली चाइल्ड लाइन 1098 में कार्यरत काउन्सलर सौरव द्वारा पक्षकारों को
डरा धमकाकर जबरन की जा रही वसूली व अवैध कृत्यों के सम्बन्ध में
अत्यन्त विनयपूर्वक निवेदन है कि प्रार्थी कल दिनांक 18.09.2022 को अपने
परिचित व्यक्ति के मामले की जानकारी हेतु उसके साथ बाल कल्याण समिति / न्यायपीठ
बरेली के कार्यालय गया था। वहाँ चाइल्ड लाइन 1098 में कार्यरत काउन्सलर सौरव
प्रार्थी को देखते ही पक्षकारों पर नाराज होकर चिल्लाने लगा और कहने लगा कि
तुम
मेरे मना करने के बाद भी वकील को बुलाकर लाए हो। उन्हें वापस भेज दो, नही तो
तुम सबको जेल भिजवा दूंगा। जब प्रार्थी ने चाइल्ड लाइन काउन्सलर सौरव से
उसके इस व्यवहार की वजह जानने की कोशिश की गई तो वह प्रार्थी से भी अभद्र
व्यवहार करते हुये कहने लगा कि यहाँ वकीलों का कोई काम नहीं है। यहाँ जो मैं
चाहूँगा वही काम होगा। जानकारी करने पर पता चला कि चाइल्ड लाइन काउन्सलर
उक्त द्वारा ही फोन पर उन लोगों को डरा धमका कर बुलाया गया है और जेल
भिजवाने का डर दिखाकर अवैध वसूली करने का प्रयास कर रहा है। पक्षकारों के
साथ आये परिजन ने बताया कि इस व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से पन्द्रह हजार रूपये
जेल जाने से बचाने के नाम पर वसूली की है। उक्त अवैध व नाजायज वसूली से
सरकार के बाल विवाह व अन्य अपराधों पर रोकथाम के प्रयासों को झटका लग रहा
है और सरकार की छवि जनसामान्य की नजर में धूमिल हो रही है।
श्रीमान जी प्रार्थी ने उक्त चाइल्ड लाइन काउन्सलर सौरव द्वारा किये जा रहे
कि कार्यों की जानकारी मौजूद अधिकारीगण को देनी चाही तो उनके द्वारा
2072/07/19 10/17/
• प्रार्थी की शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। बाद में प्रार्थी को पक्षकारों द्वारा
बताया गया कि उक्त सौरव ने 15,000 /- रू जेल भिजवाने का डर दिखाकर ले
लिये हैं और कहा है कि वकील के पास अगर गए अंजाम बुरा होगा फिर जेल जाना
तय है और जो शादी तुमने अपनी पुत्री नाबालिग की कर दी है वह
जायेगी।
भी कैंसिल हो
श्रीमान जी चाइल्ड लाइन 1098 काउन्सलर सौरव द्वारा पद का दुरूपयोग कर
जन सामान्य से अवैध वसूली की जा रही है। उक्त प्रकरण पर गम्भीरतापूर्वक संज्ञान
ग्रहण कर अतिशीघ्र कार्यवाही किया जाना न्यायहित में है। प्रार्थी के साथ घटित
घटना का संज्ञान लिया जाना उक्त प्रार्थना पत्र में सौरव (क्लक) बाल समिति के
विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें ।
अतः श्रीमान जी से अत्यन्त विनयपूर्वक प्रार्थना है कि सरकार की छवि धूमिल
कर उसके स्वच्छ प्रशासन के दावे को नष्ट कर रहे उक्त व्यक्ति के विरूद्ध
अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें।
दिनांक:- 19/07/2022
PO F19s
2/07/19 16:18
प्रार्थी
forze
राकेश कुमार गंगवार
एडवोकेट
चैम्बर नं० 15 एस०एस०पी०
ऑफिस के पीछे, जनपद
न्यायालय बरेली
राकेश कुमार गंगवार
एडवोकेट
पंजी० सं० 589/03
० नं० 15 एस०एस०पी० ऑफिस के पीछे
फेमर भवन रोड, बरेली