लालबर्रा कालेज में हर घर तिरंगा तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
आज दिनांक 20 जुलाई 2022 को शासकीय महाविद्यालय लालबर्रां में हर घर तिरंगा अभियान के लिए विद्यार्थियों को आवश्यक जानकारी प्रदान की गई और बताया गया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना है। जनसामान्य में देशवासियों की भावना जागृत करना है तथा राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है । इसके अलावा महाविद्यालय में हरियाली महोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एस.के. खण्डायत के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पी. के. भिमटे के नेतृत्व में पूर्ण किया गया इस कार्यक्रम को पूर्ण करने में केरियर गाइडेंस मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. पल्लवी जाटव का महत्वपूर्ण योगदान रहा इसके अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री सुमन बर्वा, डॉ.संगीता अंबादे. डॉ. निर्मल कीर्ति गेडाम, डॉ. क्रान्ति जैन, श्री संदीप चौरसिया, डॉ.आशिष बागडे, श्रीमती अनिभा शरणात, श्रीमती माधुरी पुसे, श्रीमती आशा कारे, श्रीमती शिलावंती मसकरे, डा. विवेक कुमार खरगाल, श्री यादोराव राजुरकर, श्री वेंकट नगपुरे, श्री पीतम मुरते, श्री रामदयाल मथारे, श्रीमती वंदना कुर्वे आदि का विद्यार्थियों सहित महत्वपूर्ण योगदान रहा।