HomeMost Popularवारासिवनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

वारासिवनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

वारासिवनी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बैटरी चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में तीन लाख रूपये से अधिक की 30 नग बैटरी बरामद “

वारासिवनी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम गर्रा तथा उसके आसपास के गावों में पिछले वर्ष से लगातार ट्रकों एवं अन्य वाहनों से बैटरी चोरी होने की शिकायत थाना वारासिवनी में प्राप्त हो रही थी. जिस पर थाना वारासिवनी में अपराध कायम कर अज्ञात आरोपियों के संबंध में पतासाजी की जा रही थी लेकिन चोरी की वारदातों में ईजाफा होने से घटना को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक बालाघाट के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बालाघाट, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वारासिवनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वारासिवनी के द्वारा थाना क्षेत्र में हो रही चोरी में अज्ञात चोरों की धरपकड हेतु टीम गठित की गयी थी।

गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये तथा सीसीटीव्ही फुटेज में आये संदिग्धों की विवेचना के दौरान तलाश पतासाजी की गयी एवं मुखबिर सक्रीय किये गये, दिनांक 19.07.2022 को विवेचना दौरान क्षेत्र में चोरी की घटना के संदेही आरोपियों के सीसीटीव्ही फुटेज को मुखबिरों को दिखाकर संदिग्धों की पतासाजी की गयी जो मुखबिरों द्वारा जानकारी दी गयी कि फुटेज में दिख रहे दोनो लडके ग्राम बेहरई थाना लालबर्रा के विवेक कोटांगले और उसका छोटा भाई है, मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही विवेक कोटांगले और उसके भाई की तलाश पतासाजी हेतु ग्राम बेहरई रवाना हुए थे कि लेंडेझरी माझापुर के बीच नाला के पास सीसीटीव्ही फुटेज में आये संदिग्ध दो व्यक्ति जिनके पास एक मोटर सायकल में बोरी में कुछ रखा हुआ दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके पास से बोरी में दो नग 12-12 वोल्ट की बडी बैटरी मिली मौके पर बारिश होने एवं पूछताछ हेतु सुरक्षित जगह नहीं होने पर थाना लाकर पूछताछ करने पर उक्त दो बैटरियां गर्रा क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया, दोनो संदिग्धों से थाना पर अन्य बैटरी चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर गर्रा तथा आसपास के क्षेत्र से पिछले वर्ष 2021 के अक्टूबर से लेकर अभी तक लगभग 30 बैटरी चोरी करना स्वीकार किये जिसमें से 8 बैटरियां दोनो आरोपियों के घर से एवं 2 बैटरी जंगल में छुपाई हुई आरोपियों की निशादेही पर बरामद की गयी है तथा 18 बैटरियां अलग अलग समय में बालाघाट के रजा बैटरी बस स्टैंड काम्प्लेक्स बालाघाट दुकान में दुकानदार जुबेर खान को सस्ते दाम में बेचना बताया जो उक्त दोनो आरोपियों को थाना वारासिवनी के अपराध क्रमांक 508/2021, 266/2022, 289/2022, 290/2022, 291/2022, 292/2022, 294/2022 धारा 379 भादवि में गिरफ्तार किया गया है एवं चोरी की बैटरियां के खरीददार जुबेर रजा खान पिता रफीक खान निवासी वार्ड न 4 रजा नगर बालाघाट से पूछताछ करने पर उक्त आरोपी विवेक कोटांगले तथा उसके भाई से लगभग एक साल से बैटरी खरीदना तथा बैटरियों को किराये पर देना तथा खराब होने पर स्केप में उन्हें बेचना स्वीकार किया जो आरोपी जुबेर रजा खान की दुकान से 13 नग बैटरी तथा किराये पर दी गयी 5 नग बैटरी किरायेदारों के समक्ष जप्त की जाकर कुल 18 नग बैटरी बरामद की गयी, बैटरी किरायेदारों द्वारा पिछताछ में बताया गया कि ये बैटरियां रजा बैटरी के दुकानदार जुबेर खान से किराये पर बैटरी लेकर उनका उपयोग करते थे आरोपी जुबेर रजा खान द्वारा चोरी का माल खरीदने व उसका व्यवसायिक उपयोग करने पर अप.क्र. 508/2021 291/2022, 292/2022 में धारा 411, 413 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया।

उक्त आरोपी विवेक कोटांगले जुबेर रजा खान तथा अपचारी बालक से कुल 30 नग टुक की बैटरिया कीमती करीबन 3,00,000 ( तीन लाख रूपये की बरामद की गयी है। गिरफ्तार शुदा आरोपियों व अपचारी बालक को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वारासिवनी के मार्गदर्शन में धाना प्रभारी वारासिवनी कैलाश सोलंकी के नेतृत्व में उनि शशांक राणा, आर एस दांगी, सउनि बिजु माम्मन, सतेन्द्र पटले तरूण सोनेकर कपूरचंद बिसेन प्र.आर. दारासिंह बघेल, आरक्षक सुनील बिसेन, विरेन्द्र रावतकर, पप्पु उइके, आलोक बिसेन, लक्ष्मण सपाटे का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular