HomeMost Popular#बालाघाट में फिर लहराया भाजपा का परचम#

#बालाघाट में फिर लहराया भाजपा का परचम#

 

#बालाघाट में फिर लहराया भाजपा का परचम#

 

18 वार्डों में भाजपा, 11 में कांग्रेस, 4 में निर्दलियों ने जमाया कब्जा। नगर पालिका बालाघाट के परिणामों की गिनती बुधवार 20 जुलाई को नगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में की गई जिसमें एक बार फिर भाजपा ने शहर पर अपनी मजबूत पकड़ को साबित किया है।

 

भाजपा ने परचम लहराते हुए कांग्रेस के कई दिग्गज उम्मीदवारों को बड़े अंतर से चुनाव हराया है। दूसरी तरफ निर्दलियों ने भी भाजपा व कांग्रेस दोनो का गणित बिगाड़ा है। 4 निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे। जबकि अन्य निर्दलियों की वजह से ज्यादा नुकसान कांग्रेस को हुआ है जिस कारण 33 वार्डों में से आधे वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी अपना चुनाव हार गए। और 11 वार्ड ही जीत पाए।

चूंकि अब जनता ने 18 वार्डो में भाजपा को बहुमत दे दिया है। इससे भाजपा में जश्न का माहौल है। वहीं बालाघाट भाजपा की रीढ़ माने जाने वाले कद्दावर नेता आयोग अध्यक्ष विधायक गौरीशंकर बिसेन ने अपनी राजनीतिक पकड़ और समझ को एक बार फिर साबित किया है,

अब अध्यक्ष की कुर्सी के लिए भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है। अध्यक्ष पद के दावेदार माने जा रहे उम्मीदवारों के समर्थकों में भी हर्ष का माहौल है

*जन्म भूमि टाइम्स में जेबीटी आवाज टीवी के लिए बालाघाट से प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular