HomeMost Popularबरेली एस पी देहात ने किया कोतवाली का निरीक्षण कर...

बरेली एस पी देहात ने किया कोतवाली का निरीक्षण कर गणमान्य लोगों के साथ मीटिग कर शांती का पढ़या पाठ

एस पी देहात ने किया कोतवाली का निरीक्षण कर
गणमान्य लोगों के साथ मीटिग कर शांती का पढ़या पाठ

देवरनिया। कोतवाली देवरनिया का एस पी देहात ने मुआयना कर लम्बित विवेचनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।साथ ही इलाके के गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग कर शांति का पाठ पढाया।
एस पी देहात राजकुमार अग्रवाल दोपहर कोतवाली देवरनिया पहुंचे उनके साथ सीओ बहेडी डा० तेजवीर सिंह भी थे।‌ उन्होंने पहले कोतवाली का मुआयना कर किया।मालखाना समेत कयी बिन्दुओं को देखा,और सही पाया। कोतवाली इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह व दरोगाओं के साथ मीटिंग कर लम्बित. विवेचनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।
इसके अलावा इलाके के गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग कर एस पी देहात राजकुमार अग्रवाल ने कहा,कि काबङ यात्रा व मुहर्रम को शांति पूर्ण तरह से बनाए ।और कोई खुराफात न करने के लिए आम लोगों को समझा‌ने को कहा। उन्होंने दोनों आयोजनों पर रास्ते को लेकर विवाद की सूचना पुलिस को देने को कहा। इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने एस पी देहात को वताया,कि कोतवाली क्षेत्र मे कहीं कोई विवाद नहीं है।
इस दौरान एस आई मुनेन्द्र पाल, तिलकराम,विकास यादव, आशोक कुमार, रिछा चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार, देवरनिया नगर पंचायत चेयरमैन पति हाफिज इकराम रजा खां, रिछा नगर पंचायत के पूर्व चेरमैन वहीउलरहमान, धर्मेन्द्र कुमार मौर्य ,हरीश कुमार पाली,रिजवान खाँ,अमर सिहँ गंगवार प्रधान, ,मिश्रयार खाँ,ताहिर खाँ ,रजनीश गंगवार,गुरूदत्त ,बब्बन खाँ,शांतिपाल गंगवार ,सत्यपाल गंगवार, मास्टर छ्त्रपाल ,रामवीर,अहमद नवी,सुरेश चन्द आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular