रिछा के पूर्व चेयरमैन के परिवार की दबंगाई।
घर मे धुसकर महिलाओं से मारपीट व हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई।
देवरनियाँ। एक रसूखदार दबंग और उसके परिजनों ने आज फिर उस परिवार पर हमला बोल दिया।जो पहले से उसकी दबंगई का शिकार है।रिछा के पूर्व चेयरमैन व उसके भतीजों ने घर धुसकर मारपीट हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी।और पीड़ित के घर पथराव भी किया। इस मामले मे पूर्व चेयरमैन समेत उसके भतीजों के खिलाफ तहरीर दी गयी है।
नगर पंचायत रिछा कस्बे के रहने वाले इकरार ने अपनी पुश्तैनी दुकानें पूर्व चेयरमैन अब्दुल के भाई अब्दुल राशिद को बेचीं थी।जिसका बारह लाख रुपये इकराम ने पूर्व चेयरमैन की राइस मिल मे जमा कर दिया था।मगर रुपये देने मे आना-काना कर रहा है।
गुरुवार की रात पीड़ित इकराम ने पूर्व चेयरमैन के भाई से अपने रुपये का तकादा किया।तो वह मारपीट कर दी और पूर्व चेयरमैन व उसके भाई अब्दुल राशिद, व पूर्व चेयरमैन का भतीजा शहबाज अपने तीन-चार अन्य साथियों को लेकर पीड़ित इकराम के घर मे धुस आये।और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व मारपीट व पथराव कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तहकीकात की।
इस मामले मे पूर्व चेयरमैन
अब्दुल बहीद, अब्दुल राशिद, अब्दुल मुहीब, शहबाज व तीन- चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गयी है।
पूर्व चेरमैन अब्दुल वहीद ने वताया कि ऐसी कोई मामला नहीं हुआ,मेरे व मेरे परिवार पर जो अरोप लगाये गये है।वह निराधार गलत है।