सीतापुर
दिनांक 22 जुलाई 2022
उत्तर प्रदेश राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग, उ0प्र0 रजनी तिवारी जी द्वारा जनपद सीतापुर में आर0एम0पी0 पी0जी0 कालेज का निरीक्षण किया। मा0 राज्यमंत्री उच्च शिक्षा विभाग, उ0प्र0 रजनी तिवारी जी ने कहा कि नई शिक्षा नीति को पूर्णतः लागू करना ही सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है तभी शिक्षा का मूल उद्देश्य पूर्ण हो सकेगा। मा0 मंत्री जी ने महाविद्यालय का पुस्तकालय, छात्र-छात्राओं हेतु शौचालय व्यवस्था, टीचर्स के बैठने की व्यवस्था सहित तमाम बिन्दुओं का निरीक्षण किया, जिसमें पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं से संवाद किया। महाविद्यालय की व्यवस्थाओं से मा0 मंत्री जी संतुष्ट दिखीं। महाविद्यालय के सम्बन्ध में उनके द्वारा विभिन्न जानकारियां प्राप्त की गयीं। महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के प्रति मा0 मंत्री जी काफी संतुष्ट दिखीं। उच्च शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए प्राचार्य को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। लगभग 45 मिनट महाविद्यालय का निरीक्षण करने के उपरान्त प्रस्थान किया। इस अवसर पर प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा मंत्री जी को स्मृति चिन्ह व शाल देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर चीफ प्राक्टर डॉ0 पवन यादव, डॉ0 यामिनी शुक्ला, डॉ0 उषा मिश्रा, डॉ० सुनील कुमार सहित समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ ओपी शुक्ला सीतापुर