HomeMost Popularआगासोद पुलिस ने किया हत्या के आरोपी को गिरफ्तार

आगासोद पुलिस ने किया हत्या के आरोपी को गिरफ्तार

विजय निरंकारी सागर /बीना

पानी मे डुबोकर हत्या करने वाले आरोपी को आगासौद पुलिस ने किया गिरप्‍तार
दिनांक 19.07.22 को  सुमित पिता मुन्नालाल सेन उम्र 23 साल नि0 ग्राम पार की रिपोर्ट पर से मृतक बल्लू पिता भग्गी सेन उम्र 23 साल नि० ग्राम पार थाना आगासौद के पानी में डूबने पर से थाना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था।
पुलिस जांच के दौरान  सूचनाकर्ता, साक्षियों एवं स्वतंत्र साक्षियों के कथनो एवं उपलब्ध साक्ष्यो के आधार पर तथा आरोपी अल्लू उर्फ आत्माराम पारोनिया पिता राजाराम पारोनिया से हिकमत अमली से पूछताछ पर, मृतक का विवाद गांव के अल्लू उर्फ आत्माराम पारोनिया से घटना के पूर्व से बार-बार चिडाने को लेकर आरोपी अल्लू के द्वारा रात करीब 10.30 बजे एकांत जगह पर पुनः विवाद होने पर आरोपी ने मृतक को धक्का देकर पानी में पटक दिया और आरोपी स्वयं मृतक के ऊपर कूद गया व मृतक को जाने से मारने की नियत से सिर पकडकर पानी में डुबा दिया चूंकि मृतक शराब के नशे में होने से प्रतिरोध नहीं कर पाने से आरोपी द्वारा मृतक को हाथ पैरो द्वारा कोई हलचल न करने तक पानी में डुबोये रखा एवं मृतक को उसी अवस्था में पानी में पडा छोड आया, मर्ग सदर की जांच पर से आरोपी के बिरूद्ध अपराध कंमांक 164/2022 धारा 302,201 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण गंभीर प्रकृति का होने से तरूण नायक, पुलिस अधीक्षक सागर के कुशल निर्देशन में, श्रीमती ज्योति ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  बीना एवं  प्रशांत सिहं सुमन अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस)  अनुभाग बीना के मार्ग दर्शन में आरोपी को आज दिनांक 22.7.22 को  गिरफ्तार किया, विवेचना पश्चात आरोपी अल्लू उर्फ आत्माराम को माननीय न्यायालय बीना पेश किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी  रविंद्र सिहं बागरी , सउनि शिखरचंद,  सतेन्द्र सिहं,  नदीम शेख,  टीकाराम, आर0  भुजबल, आर0  युधिष्ठिर यशवंत,आर0  राहुल, आर0  संजय सिहं, आर0 रानू दांगी, आर0  महेश,आर0 987, अभिषेक, आर0  कलीम, आर0  धमेन्द्र शामिल रहे

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular