# हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत # भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन।
नेहरू युवा केंद्र बालाघाट (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में मान डॉ गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर बालाघाट के कुशलतम निर्देशन में सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र बालाघाट एवं प्राचार्य श्री पीके भीमटे जी व सी.आर.जांघेला लेखा एवं कार्यक्रम पर्येवेक्षक नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के मार्गदर्शन में
दिनांक 22.07.2022 दिन शुक्रवार को विकासखंड लांजी में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय लांजी मे 75 आजादी के अमृत महोत्सव , हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे नेहरू युवा केंद्र बालाघाट विकासखंड लांजी के एन वाई वी दीपांकर भार्गव के द्वारा
मंच संचालन किया गया और भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक
श्री सुभाष बसेना जी (व्याख्याता), कुमारी अभिलाषा मौर्य, श्रीमती ज्योत्सना वैद्य जी, प्रज्ञात वासनिक जी का अभिवादन किया तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रतिभागियों के विचार सुने गये जिसमें प्रतिभागियों के द्वारा देश के गौरव व सम्मान , तिरंगे झंडे का सम्मान मे अपनी बात रखी। प्रतियोगिता मे नेहरू युवा केंद्र के वीरांगना युवा मंडल के सदस्य प्रीति ऐलोरे, दीक्षा चोरवाडे ,बरखा ढ़ोमने एवं आजाद युवा मंडल से विनोद मुरकुटे ,नकुल कोठारे अंशुल किरमें व प्रतिभागी खुशी ,अवनी, वंशिका , प्रतिज्ञा ,मुस्कान , साक्षी , सुमित , शिरोमणी,बादल,शिवानी, जान्हवी, श्रेयाशु , दुर्गेश आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र गान का गायन कर कार्यक्रम का समापन किया गया
रश्मि शबनम गुप्ता
जिला युवा अधिकारी
नेहरू युवा केंद्र बालाघाट