आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हर घर तिरंगा , कार्यक्रम के तहत
निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
लाँजी -नेहरू युवा केंद्र बालाघाट (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार)के तत्वाधान में डॉ गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर बालाघाट के कुशलतम दिशानिर्देशन में तथा सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट व सी.आर.जांघेला लेखा एवं कार्यक्रम पयवेक्षक नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के मार्गदर्शन मे
आज दिनांक 23/07/2022 दिन शानिवार को विकासखण्ड लांजी
में सी आई ए हाईस्कूल लांजी मे चंद्रशेखर आजाद व बाल गंगाधर तिलक जयंती और 75वी आजादी के अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा अभियान के तहत निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमे नेहरू युवा केंद्र बालाघाट विकासखंड लांजी के एन वाई वी दीपांकर भार्गव के द्वारा मंच संचालन किया । जिसमें महान क्रांतिकारी का माल्यार्पण कर कार्यक्रम को गति प्रदान किया गया और उनके विचारों को बताया कि
दुश्मन की गोलियों का, हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे,ये नारा दिया था महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद ने और बाल गंगाधर तिलक जी के द्वारा स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा। के विचारों के साथ कार्यक्रम मे हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी भी दी गई । साथ ही चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें उपस्थित मेडम- पी लाडे , रोशनी मिश्रा, वाय खान और नेहरू युवा केंद्र के सदस्य विनोद मूरकुटे, महेंद्र घोंघडे,और राष्ट्रीय सेवा योजना
से वीरेंद्र बिसेन, काजल हरिनखेडे, खुशी चौरागडे का सहयोग प्राप्त हुआ । निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागी रोशनी मिश्रा ,अर्राध्या ,हुमेरा ,अनन्य, रेणुका, विनायक, दीक्षा,अलशीफा खान, क्रांजल, श्रुति ,सोहेब ,सिखा, रूहि, लक्ष, सिद्धार्था अमांडारे, रोशनी,गवनी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र गान का गायन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
रश्मि शबनम गुप्ता
जिला युवा अधिकारी
नेहरू युवा केंद्र बालाघाट