हर घर तिरंगा , कार्यक्रम के तहत
चित्रकला, प्रतियोगिता का आयोजन बैहर -नेहरू युवा केंद्र बालाघाट
,,(युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार)के तत्वाधान में डॉ गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर बालाघाट के कुशलतम दिशानिर्देशन में तथा सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट व सी.आर.जांघेला लेखा एवं कार्यक्रम पयवेक्षक नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के , मार्गदर्शन मैं
आज दिनांक 23/07/2022 दिन शानिवार को विकास खण्ड बैहर में लिटील किंगडम पब्लिक में 75वी आजादी के अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
जिसमें एनवाईवी आयुष तोमर व एवं अन्य , प्रतिभागी शामिल रहे . कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र गान हुआ
बैहर ब्लॉक
एनवाईवी आयुष तोमर