सीतापुर
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 53,00000/- रुपये की ठगी करने वाला अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार*
दिनांक- 23.07.202
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा साइबर अपराधों पर नियंत्रण हेतु टीम गठित कर साइबर क्राइम सेल को निर्देशित किया गया था।
वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना हरगांव पर पंजीकृत मु0अ0सं0 284/2019 धारा 420/467/468/471 भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 23.07.2022 को उक्त निर्देश के क्रम अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण में व अ0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी सदर श्री प्रवीन यादव, क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम श्री सुजीत कुमार दुबे के नेतृत्व में थाना हरगांव व क्राइम बांच की संयुक्त टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त सौरभ प्रकाश पुत्र इन्द्रप्रकाश निवासी सी -12 अरथव र्सिस्टी सोसाइटी कुडाल थाना कुडाल जिला सिन्धु दुर्ग महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया । पूछतांछ में अभियुक्त ने बताया कि फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अपरिचित व्यक्तियों से दोस्ती करके उन्हें विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। इसी क्रम मे अभियुक्त उपरोक्त द्वारा वादी मुकदमा से फेसबुक पर दोस्ती करके कनाडा में नौकरी दिलाने के लिए 53,00000/- रुपये प्राप्त कर ली गई थी। उक्त पंजीकृत अभियोगो के अनावरण में साइबर/सर्विलांस टीम द्वारा डिजिटल संसाधनो की मदद से अभियुक्त की पहचान स्पष्ट की गई । अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- सौरभ प्रकाश पुत्र इन्द्रप्रकाश निवासी सी -12 अरथव र्सिस्टी सोसाइटी कुडाल थाना कुडाल जिला सिन्धु दुर्ग महाराष्ट्र
बरामदगीः- 02 अदद एनड्राईड मोबाइल फोन
अनावरण व गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. निरी0 अपराध शाखा श्री अनिल कुमार सिंह थाना हरगांव
2. उ0नि0 श्री सतेन्द्र विक्रम सिंह क्राइम ब्रांच सीतापुर
3. हे0का0 श्याम बाबू
जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ शुक्ला सीतापुर