HomeMost Popularकेन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12 वीं एवं 10 वीं का परिणाम...

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12 वीं एवं 10 वीं का परिणाम घोषित छात्र गौरी बिसेन एवं रिशांक तुरकर ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12 वीं एवं 10 वीं का परिणाम घोषित

छात्र गौरी बिसेन एवं रिशांक तुरकर ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान हासिल किया

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा लंबे इंतजार के बाद कक्षा बारहवी एवं दसवी के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए । केंद्रीय विद्यालय बालाघाट के विज्ञान संकाय के दो छात्रों गौरी बिसेन एवं रिशांक तुरकर ने बाजी मारी और जिले में प्रथम और द्वितीय स्थान अर्जित किया। कक्षा दसवीं में समर्थ नेमा 96 % के साथ प्रथम स्थान पर रहे।

सत्र 2021-22 में केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में कक्षा बारहवीं में विज्ञान संकाय में कुल 43 विद्यार्थी एवं वाणिज्य संकाय में कुल 40 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए । जिनमें से शत प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। विज्ञान संकाय में कक्षा बारहवीं में गौरी बिसेन ने 95.8 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान , रिशांक तुरकर ने 95% के साथ द्वितीय स्थान, अंश अमूले ने 93% के साथ तृतीय स्थान ,प्रियांशी ठाकरे ने 89.8 % के साथ चौथा स्थान और विनायक जायसवाल 89.2 % के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में भूमिका राजपूत 91% के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पीयूष चिमनानी ने 89.8% के साथ द्वितीय स्थान, प्रांजल राहतगांवकर ने 88.4% के साथ तृतीय स्थान, प्रांजल बत्रा ने 87.2 % के साथ चौथा स्थान, निधि मंगलानी 86.2 %के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया।

कक्षा दसवीं में केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में कुल 102 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए ,जिसमें 99 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। 3 विद्यार्थियों को पूरक आई। दसवीं का परीक्षा परिणाम 97.05% रहा। समर्थ नेमा ने 96% के साथ प्रथम स्थान, कोपल पालेवार ने 94% के साथ द्वितीय स्थान, अमयपुरी गोस्वामी ने 93.8% के साथ तृतीय स्थान, तुषार चौधरी ने 93.6% के साथ चौथा स्थान और आयुष कोरी ने 93% के साथ पांचवा स्थान अर्जित किया ।102 छात्रों में से 12 छात्रों ने 90 के ऊपर प्रतिशत प्राप्त किए।

बालाघाट जिले में तमाम सीबीएसई विद्यालयों में केंद्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय द्वारा बारहवीं का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्रदान किया गया। इस बात की प्रसन्नता विद्यालय के प्राचार्य श्री पी के जैन एवं सभी शिक्षकों के चेहरे पर दिखी। सभी ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular