*फिरोज खान जी के हाथों से कराया गया फुटबॉल मैच का उद्घाटन*
मानव एकता संस्था तिरोड़ी के तत्वधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आज फिरोज खान एवं श्रीमान प्रमोद जामटे (P.O) तिरोड़ी माइल के द्वारा फुटबॉल मैच का प्रारंभ कराया गया जिसमें जीतू अहीर जी ने फुटबॉल मैच प्रारंभ करने से पहले ग्राउंड में फिरोज खान एवंश्रीमान प्रमोद जामटे (P.O) तिरोड़ी माइल के द्वारा खेल मैदान में पूजा पाठ करवा कर एवं फिरोज खान के द्वारा फुटबॉल पर किक मार कर मैच प्रारंभ कराया गया यह फुटबॉल मैच तिरोड़ी दुर्गा ग्राउंड में कराया जा रहा है जोकि 23 तारीख से 25 तारीख तक खिलाया जाएगा जिसमें समिति की तरफ से इनाम इस तरीके से रखा गया है प्रथम इनाम 5000 द्वितीय इनाम 3000 और एक अच्छी बात यह बता दे बालाघाट जिले में तिरोड़ी माइल नगर में जीतू अहीर जी के द्वारा लेडीस फुटबॉल टीम तैयार की गई है जोकि फुटबॉल मैच खेलने के लिए मुंबई के लिए कुछ दिन बाद रवाना होंगी जोकि तिरोड़ी के लिए गर्व की बात है कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों के नाम श्रीमान प्रमोद जामटे (P.O) तिरोड़ी माइल प्रभाकर नायडू जी फिरोज खान जी मिहिर त्रिवेदी जी प्रत्यूष दुबे जी सुभाष रावत पंकज श्रीवास उपस्थित रहे 🙏 तिरोड़ी से आशीष मंडलेकर की रिपोर्ट 🙏