सागर 23 जुलाई 2022
मध्यप्रदेश की पावन धरा पर जन्में वीर सपूत श्री चन्द्रशेखर आजाद जी की 116 वी. जन्म जयंती खेल परिसर के ताईक्वांडो हॉल में मनाई गई। सर्वप्रथम जिला और खेल और युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप अविद्रा द्वारा श्री चंद्रषेखर आजाद जी के छायाचित्र पर माल्यपर्ण किया गया। इसके पश्चात उपस्थित विभागीय प्रषिक्षक कर्मचारियों एवं ताईक्वांडां खेल के खिलाड़ियों द्वारा भी श्री चंद्रषेखर आजाद जी के छायचित्र पर श्रध्दा सुमन अर्पित किए गए।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप अबिद्रा ने अपने उद्वोधन में कहा कि भारत की धरा ने अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने जन्म लिया है। जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। मध्यप्रदेष का यह परम सौभाग्य है कि ऐसे वीर स्वतंत्रता सेनानी श्री चंद्रषेखर आजाद जी का जन्म मध्यप्रदेष के अलीराजपुर जिले में स्थित भाभरा ग्राम में हुआ है। आजाद जी एक क्रांतिकारी देषभक्त थे। जो स्वाधीनता के 75 वर्षो बाद भी संपूर्ण देष में युवा पीढ़ी के प्रेरणा स्तोत्र बने हुए हैं।
इस अवसर पर सभी खेल प्रषिक्षक श्रीमति सीमा चक्रवर्ती, श्रीमति संगीता सिंह, मंगल सिंह यादव, श्री श्यामलाल पाल, उमेषचंद मौर्य, अर्जुन सिंह रावत, नफीस खान, एवं कार्यालयीन कर्मचारी, महेन्द्र सिंह राजपूत, चंदन मोरे, श्रीमति अंजली सिंह, रंजीत बैन, मिथलेष यादव, रामबाबू विष्वकर्मा, विवके सेन श्री बद्री प्रसाद सेन आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
ताईक्वांडो हॉल में मनाई गई चंद्रशेखर आजाद की 116 वी जन्म जयंती
RELATED ARTICLES