*बगडमारा आदेश के बाद भी 14 माह से पटवारी नदारद*
*बालाघाट जिले के किरनापुर अंतर्गत ग्राम बगडमारा में शामिल खाते की भूमि का वारसान ( बंटवारा ) के लिए किरनापुर तहसील कार्यालय में आवेदन किया गया था जो पर.ह.नं.13 रकवा 4.11 एकड़ (1.6640) खसरा नंबर 2 में दर्ज है। उपरोक्त जमीन के बंटवारे हेतु वर्ष 2021 फरवरी माह में आवेदन किया था। जिसमें तहसीलदार महोदय ने उक्त जमीन को नापने एवं बंटवारे का प्रकरण को निपटारे का आदेश दिया गया था। परन्तु आज 14 माह बीत जाने बाद भी पटवारी द्वारा ऐन केन प्रकारेण बहाने बाजी की जाती रही है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण यह मामला एक माह और लेट हो गया है। ज्ञात हो कि चुनाव के पूर्व माननीय कलेक्टर महोदय जी बालाघाट के समझ जन सुनवाई के माध्यम से इस प्रकरण पर ध्यानाकर्षण किया गया था। अब देखना है कि समाचार प्रकाशित होने के बाद भी कलेक्टर महोदय जी के द्वारा श्री राधेश्याम चित्रीव प्रार्थी को न्याय दिलाने का क्या प्रयास किया जाता है।
राधेश्याम चित्रीव
मु.मंगोलीकला
पो.रजेगांव
तहसिल किरनापुर
जिला.बालाघाट
मो. 99778 69726