रिछा जहानाबाद रोड पर टूटी सड़क व पानी भरे गड्ढों के बीच होकर गुजरीं कांवरियों की टोलियां।
रिर्पोट,हरीश गंगवार
देवरनियाँ।ब्लाक दमखोदा की चौकी कुंडरा कोठी में सावन माह के चलते बालपुर, मनुनागर, मिलक पिछौरा आदि गांव से कांवरियों की टोलियां हरिद्वार को जल लेने रवाना हुई।
टोलियों का कस्बे में समाजसेवी राजेंद्र गंगवार व डॉ. आर. सी. गंगवार ने जगह-जगह स्वागत किया।
इस दौरान कांवरियों में खास नाराजगी दिखाई दी। उन्होंने वताया कि सावन माह के चलते योगी सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे ।कि जहां जहां से कांवरियां गुजरे उस मार्ग को समतल करा दिया जाए। लेकिन उन्हें इस रोड की हालत देख कर लग रहा है। कि यहां के किसी अधिकारी पर योगी सरकार का कोई असर नहीं होता है।
स्थानीय लोगों ने वताया कि यह सड़क लगभग दो किलोमीटर कुंडरा कोठी से बालपुर तक कई वर्षों से खराब है। जिस पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
रिछा जहानाबाद रोड हरिद्वार से गोला गोकरण नाथ जाने वाले पैदल कांवरियों का मुख्य रास्ता है। जो कुंडरा कोठी से बालपुर तक दो किलो मीटर तक काफी खस्ता हालत में है।
अधिकारिओं की अन्धेखी से रहागीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र कुमार, पूर्व प्रधान डॉक्टर आरसी गंगवार, ग्राम प्रधान ओम शान्त शर्मा, सूरज शर्मा, रामपाल गोस्वामी, देवेंद्र कुमार, शंकर लाल,ज्वाला प्रसाद, नरेन्द्र गंगवार, ललित मोहन, दिनेश शर्मा, पूरन लाल, सेवा राम, बुद्धी, मेवा राम,सागर सक्सेना, दर्शन सिंह, पंडित अनिल शर्मा सहित भारी संख्या में कई गांव के लोग मौजूद रहे।
फोटो , रिछा जहानावाद रोड़ वना तालाव