*तिरोड़ी रेलवे स्टेशन के सीनियर मैनेजर की ट्रेन हादसे में मौत*
तिरोडी-तिरोड़ी रेलवे स्टेशन में पदस्थ सीनियर मैनेजर शकील अहमद खान 51 वर्षीय कि गत दिन चलती ट्रेन से गिरने से मौत हो गई। रेलवे स्टेशन तिरोड़ी से मिली जानकारी अनुसार मृतक शकील मूलत: उत्तर प्रदेश निवासी थे जिन्होंने नवंबर 2021 में ही तिरोड़ी रेलवे स्टेशन में बतौर सीनियर मैनेजर पद संभाला था बताया गया है कि उनका परिवार दिल्ली में रहता है परिवार में पत्नी व दो बेटे हैं छोटे बेटे की 17 जुलाई की परीक्षा थी जिनसे मिलने मृतक शकील तिरोड़ी से दिल्ली गए थे परिवार से मुलाकात के बाद वह 19 जुलाई को राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से गोंदिया के लिए निकले थे लेकिन 2 दिन बाद उनका शव बीना थाना क्षेत्र पहड़िया रेलवे फाटक के पास ट्रैक के किनारे पड़ा मिला जिनकी शिनाख्त परिजनों द्वारा की गई बताया गया है कि महीने में एक बार परिवार से मिलने दिल्ली जाया करते थे।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर