#कैच द रैन के तहत नव निर्मित भवन में वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट लगाई गई#
बालाघाट – नेहरू युवा केंद्र बालाघाट(युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) से संबद्ध पर्यावरण संरक्षण महिला मंडल हट्टा की सचिव श्रीमति शीला पटले के नवनिर्मित भवन में वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट लगाई गई है
ज्ञात होवे कि विगत दिनों जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के द्वारा कैच द रैन प्रोग्राम का विविध गतिविधियों के माध्यम से सघन प्रचार किया गया था।
चांगोटोला, नैत्रा व अन्य ग्राम के प्रोग्राम में माननीय श्री रामकिशोर काँवरे मंत्री मप्र शासन आयुष एवं जलसंसाधन की भी उपस्थिति में रही है इसके अतिरिक्त कैच द रेन प्रोग्राम की प्रचार प्रसार सामग्री का अनावरण एवं वितरण कार्यक्रम वारासिवनी एवं कलेक्टर महोदय बालाघाट के सभाकक्ष में डॉ ढालसिंग बिसेन सांसद बालाघाट, माननीय श्री गौरीशंकर बिसेन अध्यक्ष मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग मप्र शासन, श्री शिवगोविन्द मरकाम अपर कलेक्टर बालाघाट, डॉ योगेंद्र निर्मल पूर्व विधायक वारासिवनी व अन्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया था।
जिससे अनेको युवाओं एवं युवा मंडलो कों प्रेरणा मिली थी इस प्रोग्राम के तहत ग्राम पंचायत भवन नैत्रा एवं हटटा के हेंड पम्प में भी वाटर हार्वेस्टिंग की यूनिट नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के द्वारा लगाई गईं थी अभी हाल में ही श्रीमती शीला पटले जो स्वयं एक समाज सेवी हैं ओर नेहरू युवा केंद्र बालाघाट,जिला पंचायत बालाघाट व अन्य समाजसेवी संस्थान से सम्बंधित हैं के द्वारा कैच द रैन कार्यक्रम से प्रभावित होकर बरसाती जल का संरक्षण के लिए अपने नव निर्मित मकान में वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट लगाई हैं जो की अन्य लोगों के लिए एक आदर्श उदाहरण है जिला कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा एवं सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र बालाघाट के द्वारा अपील की गई है कि जिले के लोग अधिक से अधिक वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट लगाकर बरसात कर जल का संरक्षण करें जिससे अपने घरो के कुएँ अथवा नलकूप के जल स्तर को बढ़ाया जा सके
रश्मि शबनम गुप्ता
जिला युवा अधिकारी
नेहरू युवा केंद्र बालाघाट