फतेहगंज पश्चिमी निवासी महिला के बेटे ने मां के बैंक खाते से 32 लाख रुपए निकाल कर मां को घर से निकाला
जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ बेटो ने अपनी मां के बैंक खाते से 32 लाख रुपए निकाल लिए और अपनी मां को घर से धक्के देकर निकाल दिया, इस मामले की शिकायत बरेली एसएसपी से की गई है,।
फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला अंसारी निवासी महेश्वरी देवी उम्र 65 वर्ष ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं एक का नाम अशोक शर्मा और दूसरे का नाम सुनील शर्मा और तीसरे बेटे का नाम विनोद शर्मा है उनका बैंक खाता उनके मंझले बेटे के साथ साझा था, आरोप है कि मंझले बेटे ने बैंक में जमा 32 लाख रुपए निकाल कर गायब कर दिया अब उसे घर से निकाल दिया महिला ने अपने तीनों बेटों के खिलाफ बरेली एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है,
बरेली से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट