मानव एकता संस्था के तत्वधान में चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
गोरेघाट
मानव एकता संस्था तिरोड़ी के तत्वधान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जीतू अहीर द्वारा कराया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में महिला सरपंच फोजिया खान उपसरपंच चुन्नीलाल कुलदीप फिरोज खान तिरोड़ी थाना प्रभारी चैन सिंह उईके तिरोड़ी माइल P.O प्रमोद जामटे मिहिर त्रिवेदी पूजा त्रिवेदी किशोर टेमूलकर जी मंच पर उपस्थित रहे फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ करने से पहले ग्राउंड में महिला सरपंच फोजिया खान फिरोज खान थाना प्रभारी चैन सिंह उईके श्रीमान प्रमोद जामटे द्वारा खेल मैदान जाकर टीम से हाथ मिलाकर एवं परिचय कर फुटबॉल प्रतियोगिता को प्रारंभ किया गया इस टूर्नामेंट के मध्य शहीदों की याद में शहीद दिवस मनाते हुए अमर जवानों को याद किया गया और उनकी याद रूपी फोटो पर सिंदूर कोकु लगाकर एवं अगरबत्ती लगा कर उनकी पूजन किया गई एवं महिला टीमों को फुटबॉल ट्रायल मैच प्रोत्साहन स्वरूप खिलाया गया जिससे आगे जाकर या बड़े खिलाड़ी बने और अच्छे खेल का प्रदर्शन करें एवं मिहिर त्रिवेदी का कहना है कि जब आपके पास जीतू अहीर जी जैसे कोच है तो आप लोगों को चिंता की कोई बात ही नहीं है आपको आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता वहीं इनाम इस तरीके से रखा गया है प्रथम इनाम महिला सरपंच फौजिया खान जी की ओर से 5000 रुपए द्वितीय इनाम उपसरपंच चुन्नीलाल कुलदीप की ओर से 3000 रुपए रखा गया है एवं पूजा मिहिर त्रिवेदी की ओर से कॉन्सलेसन प्राइस 500+500 रुपए दोनों टीम को दिया जाएगा 🙏 सुशील उचबगले की रिपोर्ट🙏