शिक्षिका का आराम फरमाते वीडियो वायरल शिक्षिका ने क्लासरूम में बच्चों से दबवाये हाथ वीडियो सामने आने के बाद बीएसए ने किया निलंबित
*रिपोर्ट:-आदित्य शुक्ला*
हरदोई जनपद में शिक्षिका का आराम फरमाते वीडियो वायरल शिक्षिका ने क्लासरूम में बच्चों से दबवाये हाथ पढ़ाने की बजाय धमकाकर बच्चों से करवायी जा रही सेवा विकासखण्ड बावन के पोखरी प्राथमिक विद्यालय का मामला । आपको बताते चलें कि शिक्षा व्यवस्था को लेकर जहां सरकार हर कदम उठा रही हैं वहीं दूसरी ओर शिक्षकों का ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जो चर्चा का विषय बना हुआ है यहाँ वीडियो हरदोई जनपद के बावन विकासखंड के पोखरी प्राथमिक विद्यालय का है जहां पर उर्मिला नाम की शिक्षिका द्वारा बच्चों से हाथ दबवाये जा रहे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है वही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि वीडियो सामने आने पर शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है जांच होने के बाद आगे विभागीय कार्रवाई की जाएगी।