Homeताजा खबरेजिला पंचायत अध्यक्ष के लिए बीजेपी कांग्रेस ने खोले पत्ते

जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए बीजेपी कांग्रेस ने खोले पत्ते

पुराने चेहरों पर लगाया दाव

दमोह। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव गुरुवार को होना है ऐसे में प्रदेश के दो प्रमुख सियासी दल भाजपा और कांग्रेस अपने समर्थित उम्मीदवार को जिताने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। दोनों पार्टियों ने अपने चेहरे भी घोषित कर दिए हैं और महिला वर्ग के लिए सीट का आरक्षण के चलते जहां कांग्रेस ने पथरिया क्षेत्र में कांग्रेस की राजनीतिक कमान संभालने वाले गौरव पटेल की पत्नी रंजीता पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं भाजपा की ओर से पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर सांसद तक चुने जा चुके चंद्रभान सिंह की पत्नी जानकी सह को अपना चेहरा घोषित किया है।

जातिगत समीकरणों के बीच दोनों दलों को जीत की आशा

जहां प्रदेश भर में जनपद अध्यक्ष पद की दौड़ में भाजपा कांग्रेस से काफी आगे निकल चुकी है, वही कांग्रेस अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दौड़ में आगे निकलने का प्रयास कर रही है। जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में जातिगत समीकरण हमेशा भारी पड़ते हैं ऐसे में फिलहाल यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि भाजपा ने लोधी बाहुल्य क्षेत्र को देखते हुए लोधी समाज से चेहरे कुल आकर अपना समर्थन दिया है, वही कांग्रेस ने भी कुर्मी पटेल समाज पर भरोसा जताया है। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत के अंतिम कार्यकाल में भी कुर्मी पटेल समाज से शिवचरण पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए थे लेकिन वह भाजपा समर्थित उम्मीदवार थे। ऐसे में अब पार्टी के साथ जातिगत समीकरण दोनो महत्वपूर्ण हो गए है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular