HomeMost Popularपंजीकृत श्रमिकों व उनके परिवारों के लिए उत्तर प्रदेश भवन निर्माण व...

पंजीकृत श्रमिकों व उनके परिवारों के लिए उत्तर प्रदेश भवन निर्माण व अन्य कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य कल्याण के तहत गोल्डन कार्ड 5 लाख निशुल्क चिकित्सा सहायता

सीतापुर

 

दिनांक29 जुलाई 2022

सीतापुर । सहायक श्रमायुक्त उमेश कुमार ने बताया कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवारों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पांच लाख तक निःशुल्क चिकित्सा सहायता प्रदान करनें का निर्णय लिया गया है, इस हेतु समस्त सी0एस0सी0 एवं राशन वितरण से सम्बन्धित कोटेदारों एवं आरोग्य मित्र आदि के माध्यम से गोल्डेन कार्ड/आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इसके क्रम में मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक आहूत की गयी, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समन्वयक आयुष्मान भारत, जिला पंचायत राज अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, सी0एस0सी0 एवं सहायक श्रमायुक्त, तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा आयुष्मान मित्रों एवं सी0एस0सी0 संचालकों की सहायता से अधिक से अधिक गोल्डेन कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देश दिये गये तथा सभी विभागों के संयुक्त प्रयास से अधिक से अधिक लाभार्थियों को जागरूक करते हुए आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने समस्त पंजीकृत निर्माण श्रमिकों से अपील की है कि सी0एस0सी0 केन्द्रों, कोटेदारों एवं आरोग्य मित्रों से सम्पर्क करते हुए अपना गोल्डेन कार्ड/आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें, जिससे उन्हें व उनके समस्त परिवार को पांच लाख

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular