सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के गटर मे गिरा घोड़ा ,हुआ गंभीर रूप से घायल
जनपद बरेली मीरगंज – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज के गटर मे गिरा घोड़ा , छोटे से गटर मे गिरा घोड़ा ,अंधेरा होने के कारण गटर मे गिरा घोडा , सीएचसी के कर्मचारियों के बहुत कोशिश करने बाद भी गटर से बाहर नही निकल पाया घोड़ा , रात से गटर मे गिरे होने के कारण घायल हुआ घोड़ा ,सीएचसी अधीक्षक अमित कुमार ने नगर पंचायत को दी सूचना नगर पंचायत कर्मचारी और स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्क के बाद घोड़े को गटर से निकाला बाहर,
नगर पंचायत कर्मी राजीव गिरि ने बताया कि सीएचसी अधीक्षक अमित कुमार ने उसको सूचना दी कि अस्पताल के गटर में एक घोड़ा गिरा हुआ है जिसके बाद नगर पंचायत कर्मचारीयो ने कड़ी मशक्कत के बाद घोड़े को बाहर निकाला।
वही पड़ोसियों ने बताया कि घोड़ा एक दिन पहले से गटर मे गिरा हुआ है जो रात को गटर से बाहर निकलने की बहुत कोशिश कर रहा था पर वो बाहर नहीं निकल पाया,
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की फोटो