*मानव एकता संस्था एवं मॉयल नागपुर के सहयोग से गर्ल्स फुटबॉल टीम इंटर डिस्ट्रिक्ट खेलने के लिए मुंबई रवाना*
तिरोडी- मानव एकता संस्था तिरोड़ी एवं मॉयल नागपुर के सहयोग से गर्ल्स फुटबॉल टीम दिनांक 31 जुलाई 2022 को इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल खेलने मुंबई पहुंची जिसमें 1 अगस्त 2022 को मॉयल नागपुर बनाम औरंगाबाद के साथ मैच खेला जाएगा।
इस टीम के कोच जीतू अहीर ,आकाश राउत तथा टीम मैनेजर शंकर गुप्ता है गर्ल्स फुटबॉल टीम को प्लेटफार्म देने के लिए मॉयल नागपुर के स्पोर्ट ऑफिसर समीर बेनर्जी, आसिफ शैख़ के प्रयासों से गर्ल्स टीम इस मुकाम पर पहुंची एवं मॉयल का नाम रोशन करने के लिए मुंबई पालघर फुटबॉल खेलने पहुंची।
गर्ल्स टीम को मॉयल अधिकारियों सहित ग्रामवासियों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर