पिछड़े वन ग्रामों में किया आवश्यक सामग्री का वितरण
================
उकवा (संजना मोनू बर्वे)
खनिज नगरी के नाम से विख्यात उकवा मॉयल में मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों एवं मॉयल महिला मंडल द्वारा ग्राम की सामाजिक संस्था सर्व धर्म सेवा समिति उकवा के साथ मिल कर संयुक्त रूप से अति सुदूर वन ग्रामों में निवासरत बैगा परिवारों के मध्य पहुंच कर उन्हे अनेक प्रकार की सामग्रियों का वितरण किया,संपूर्ण कार्यक्रम
समाजसेवी स्वर्गीय खेमचंद जैन गोबरवाही की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र देवेंद्र कुमार जैन ने प्रायोजित किया , जिसमे ग्राम के छोटे छोटे बच्चो को सबसे पहले अपने घर परिवार में स्वक्षता रखने के साथ साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं नशा न करने और सभी बच्चो को स्कूली शिक्षा हेतु प्रेरित किया, तदोपरांत ग्राम के समस्त बच्चो को कपड़े ,मलेरिया से बचाओ हेतु मच्छर दानी,महिलाओ को साड़ी सूट घरेलू उपयोग की अनेक सामग्री प्रदान की गई, जिसे पाकर ग्राम के मासूम बच्चों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने पढ़ाई करने और स्कूल जाने का वादा किया ,कुछ बच्चो को स्कूल किट भी प्रदान किया गया,अपने बीच उपस्थित सभी अथितियो का ग्रामीणो द्वारा तिलक लगाकर स्वागत वंदन किया
गया, इस अवसर पर उकवा खान के नव पदस्थ खान प्रबंधक मयंक जैन,उपखान प्रबंधक विवेक कुमार ,मॉयल महिला मंडल की अध्यक्षता शालिनी जैन, युवा समाजसेवी एवं सर्व धर्म सेवा समिति के अध्यक्ष जेम्स बारीक, आशीष जैन, सकून जैन, सुषमा जैन,माइनिंग अधिकारी टीपी साहनी,प्रदीप मरकाम,जनपद सदस्य धारा सिंह,ग्राम सरपंच अंजली मरकाम,उपसरपंच राजकुमार नागेश्वर,सेवा समिति सचिव नितिन कुमार ,संतोष सोनी,रोजगार सहायक फागूलाल पटले,ग्राम पंच लक्ष्मी पटले,तरुण टेकाम,चंद्रवती मेरावी,आदि ग्राम वासी उपस्थित थे।