HomeMost Popularउकवा में निकली कांवड़ यात्रा, हर सड़क गुंज उठा हर - हर...

उकवा में निकली कांवड़ यात्रा, हर सड़क गुंज उठा हर – हर महादेव…. =================

उकवा में निकली कांवड़ यात्रा, हर सड़क गुंज उठा हर – हर महादेव….
=================

बालाघाट/उकवा –
श्रावण का तीसरा सोमवार 1-8-22 को ग्राम के शिवालयों में हर हर महादेव व बम बम बोले के जयकारे गूंज रहें हैं वहीं ग्राम में सुबह से ही कांवड़ यात्रियों की धूम रही शिव मंदिर प्रांगण उकवा से पुरे नगर का भ्रमण करते हुए कांवड़ यात्री रेंज‌आफिस, बसस्टैंड, उकवा बस्ती, उकवा केम्प आदि स्थानों का भ्रमण करते हुए हर हर महादेव बम बोले बम के जयघोष लगाते हुए आगे बढ़े।

वही श्रध्दालु भक्तगणों ने कांवड़ यात्रियों के लिए जगह जगह पानी चाय और नास्ते की व्यवस्था रखी इसी कड़ी में माता माई मंदिर उकवा की तरफ से सभी भक्तगणों के लिए चाय एवं बिस्किट्स की व्यवस्था रखी गई, दीपक खानचंदानी (गुरुकृपा आनलाईन) द्वारा बाबा मंडी में मिष्ठान वितरण,मनोज अग्रवाल व्दारा बाबा मंडी में भोजन की व्यवस्था, आकाश अग्रवाल द्वारा उकवा से बाबा मंडी तक रास्ते में फल की व्यवस्था, संजय गुप्ता द्वारा चाय की सेवा दी गई,सौरभ अग्रवाल द्वारा पोहा एवं जलेबी की सेवा , मुकेश गोयल द्वारा साबूदाने की खिचड़ी की सेवा,रजत कटरे द्वारा पानी की सेवा, महिला मंडल उकवा के द्वारा शिव मंदिर में कांवड़ियों को फलाहार वितरण किया गया, अनुज चौकसे समनापुर द्वारा खीर का वितरण, संतोष अग्रवाल द्वारा बिस्किट का वितरण, मयंक तिवारी एवं सुशील तिवारी के द्वारा शरबत वितरण किया बंजारी मंदिर के पास, पवार सर्कल पोंडी की तरफ से फल का वितरण,उकवा सरपंच की तरफ से रेंज‌आफिस में चाय की व्यवस्था रखी गई थी। इसी प्रकार सभी श्रृद्धालुओं भक्तगणों ने कांवड़ यात्रियों को अपनी इच्छानुसार सेवाएं दी। इसी प्रकार कांवड़ यात्रा उकवा निकलकर बाबा मंडी पहुंची।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular