लोकेशन बदायूं उत्तर प्रदेश
01/08/2022
रिपोर्ट यश तोमर
सावन मास के तृतीय सोमवार को कछला गंगा घाट पर लगा शिव भक्तों का सैलाव
सावन मास के तृतीय सोमवार पर आज कछला गंगा घाट पर लाखों की संख्या में शिव भक्तों ने प्रातः सुबह से ही स्नान कर पूजा अर्चना की और जल भरकर शिवालयों के लिए चल दिए
चारों दिशाओं में एक ही गूंज बम बम भोले सभी शिव भक्तों के हाथ में तिरंगा कांधे पर कांवड़ और जुवां पर एक ही नाम चल रे कांवड़िया शिव के धाम
उझानी कछला रोड़ पर बितरोई तिराहे पर की गई बैरिकेड्स बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा
क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह के नेतृत्व में शिव भक्ति में समर्पित बदायूं पुलिस
कछला गंगा घाट पर आज सुबह चार कांवड़िए डूब गए थे जिन्हें गोताखोरों की मदद से सकुशल निकाला गया था
जगत जगह कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई एवं भंड़ारों का आयोजन किया गया है
चौथे और अंतिम सोमवार को देखते हुए पुलिस बल कांवड़ियों को सुरक्षा देने के लिए बना रही रणनीति
बदायूं से कछला गंगा घाट तक जगह जगह प्वाइंट बनाए गए हैं पुलिस बल तैनात किया गया है
रिपोर्ट यश तोमर