बालाघाट जिले के वारासिवनी तहसील अंतर्गत
रामपायली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कोथूरना में स्कूल जाने निकली छात्रा की ट्रैक्टर की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना आज सुबह बताई गई है। छात्रा स्कूल के लिए घर से निकली ही थी कि घर से 500 मीटर की दूरी पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गई।
काजल पिता संजय बिसेन उम्र 16 वर्ष रामपायली शासकीय कन्या शाला में 11वीं कक्षा की छात्रा थी।
घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों द्वारा शव को सड़क पर रखकर न्याय की मांग की जा रही है। न्याय नहीं मिलने तक प्रदर्शन जारी रहने की चेतावनी दी गई। हालांकि घटना के बाद से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दी।