*गाजियाबाद थाना साहिबाबाद*
गाजियाबाद से हेमन्त कुमार की रिपोर्ट
क्षेत्र अर्थला कैलाश पार्क देसी ठेके पर रात को 11:00 बजे ठेका बंद होने के बाद भी ओवर रेटिंग कर दुकान की शटर के नीचे से बिक रही है शराब इन लोगों को नहीं है आभकारी विभाग का डर देखना यह होगा इस कालाबाजारी की वीडियो वायरल होने के बाद आभकारी विभाग इन पर क्या कार्यवाही करता है
ठेके बंद होने के बाद साहिबाबाद क्षेत्र में चल रही है कालाबाजारी क्या इन लोगों को नहीं है आभकारी विभाग का डर क्या किसी की मिलीभगत से चल रहा है यह ओवर रेटिंग का खेल
गाजियाबाद जिला ब्यूरो चीफ हेमंत कुमार सहगल की खास रिपोर्ट साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद