HomeMost Popularजिला हंरदोई आहिरोरी क्षेत्र मे गंदगी का लगा अंबार,ग्रामीण परेशान ...

जिला हंरदोई आहिरोरी क्षेत्र मे गंदगी का लगा अंबार,ग्रामीण परेशान प्रशाशन मौन ।

गंदगी का लगा अंबार,ग्रामीण परेशान।जिम्मेदार मौन।

वि0ख0अहिरोरी के गोवर्धन ग्राम पंचायत में गंदगी से मची त्राहि-त्राहि।

अहिरोरी/हरदोई-स्वच्छता अभियान केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। सरकार की मंशा शहर से लेकर गांवों को स्वच्छ बनाकर देश की तस्वीर संवारने की है, किंतु जिनके ऊपर इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है। वहीं पर जिम्मेदार बेपरवाह है। तहसील प्रशासन सफाई को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा हैं।मोहल्लों व गलियों में नियमित सफाई नहीं होती। गंदगी के चलते संक्रामक बीमारियों की आशंका बढ़ने लगी है। अहिरोरी ब्लाक की गोबर्धनपुर ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था बेपटरी है। मजरा ग्राम लालपुर में नालियां चोक है, जिसके चलते नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। सफाईकर्मी आते हैं और कोरम पूरा कर चले जाते हैं। सड़कों पर पड़े कचरे से उठती दुर्गंध से ग्रामीणों की दुश्वारी बढ़ गई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बजबजाती नालियां मच्छरों के प्रजनन में सहायक साबित हो रही हैं। ग्रामीण इस दु‌र्व्यवस्था के लिए हरदोई की सदर तहसील प्रशासन को कोस रहे हैं। नाम ना छापने की सर्त पर कईयों लोगों ने भी बताया कि पूरी पंचायत में सफाई की स्थिति बदतर हो गई है। सफाईकर्मी मोहल्ले में नहीं जाते। जिम्मेदार शिकायतों पर ध्यान नहीं देते। प्रशासनिक अधिकारी भी मौन साधे हुए हैं। गांव में गंदगी से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। नालियों की गंदगी से आम लोग परेशान हैं। सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है। इस संबंध में जानकारी हेतु पंचायत प्रतिनिधि अरविंद प्रताप सिंह उर्फ मिन्टू को फोन किया गया परंतु उनका फोन उठा नहीं। राहुल तिवारी के साथ राजीव रंजन त्रिपाठी की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular