टीवी की दुनिया की चहेती अभिनेत्री Aarti Singh ने 25 मार्च 2024 को करोड़पति बिजनेसमैन दीपक चौहान से शादी की थी। यह शादी मुंबई के मशहूर इस्कॉन मंदिर में बड़े धूमधाम से हुई थी। शादी में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई नामी सितारे पहुंचे थे। गोविंदा जो कि आर्टी के मामा हैं वे भी इस मौके पर पहुंचे। साथ ही बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर और रश्मि देसाई जैसे कई सितारे भी शामिल हुए। शादी के बाद से ही आर्टी और दीपक की जोड़ी लोगों के बीच चर्चा में रही है। इन दोनों की शादीशुदा जिंदगी की झलकियां आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलती हैं जो दर्शकों को बेहद पसंद आती हैं।
सोशल मीडिया पर दिखा घरेलू प्यार
हाल ही में आरती सिंह ने एक प्यारा वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें वे अपने पति दीपक के साथ सब्जी खरीदती और फिर किचन में साथ काम करती नजर आईं। इस वीडियो को देखकर यह साफ झलकता है कि दोनों की शादी में केवल प्यार नहीं बल्कि साझेदारी भी है। आर्टी ने कैप्शन में लिखा कि रविवार को सब्जी खरीदना और खाना बनाना उनके लिए थेरेपी जैसा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि दीपक भी खुशी-खुशी उनके साथ इन कामों में हिस्सा लेते हैं क्योंकि घर दोनों का है। इस छोटी-सी बात में एक बड़ा संदेश था कि जब दोनों साथी मिलकर घर संभालते हैं तो रिश्ता और मजबूत होता है।
View this post on Instagram
सिंपल लाइफ की झलक बनी चर्चा
वीडियो में आर्टी और दीपक दोनों ब्लैक आउटफिट में नजर आए। आर्टी सब्जीवालों से भाव-ताव करती दिखीं जो दर्शाता है कि वह अब भी ज़मीन से जुड़ी हुई हैं। हालांकि फैंस के रिएक्शन मिले-जुले थे। कुछ ने तारीफ की तो कुछ ने इसे दिखावा बताया। एक यूज़र ने लिखा कि क्या आप सच में सब्जी लेने जाती हैं देखकर अच्छा लगा। वहीं एक और ने लिखा कि स्टार्स का ये सब ड्रामा है। यहां तक कि कुछ यूज़र्स ने यह भी कहा कि कैमरा लेकर कौन सब्जी लेने जाता है। लेकिन जितनी तारीफें आर्टी को मिलीं उससे यह साफ है कि लोग उनकी सादगी और पारिवारिक अंदाज़ को पसंद कर रहे हैं।
रीमैरिज रस्म से बढ़ाया प्यार
शादी के एक साल पूरे होने पर आर्टी और दीपक ने दोबारा शादी की रस्म निभाई और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया। यह देखकर उनके फैंस एक बार फिर इस जोड़ी के दीवाने हो गए। आर्टी और दीपक की बॉन्डिंग सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों को इंस्पायर कर रही है। दोनों साथ में पूजा करते हैं खाना बनाते हैं यहां तक कि शॉपिंग भी मिलकर करते हैं। आर्टी अक्सर दीपक की तारीफों के पुल बांधती हैं और दीपक भी हर मौके पर पत्नी के साथ खड़े नजर आते हैं। यह रिश्ता आज की पीढ़ी के लिए एक खूबसूरत उदाहरण बनता जा रहा है।
