Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे में अब तक 297 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिनमें से 241 की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें 229 यात्री थे और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। इस हादसे का सबसे दर्दनाक पहलू यह रहा कि जिस मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर विमान गिरा उसमें मौजूद 56 लोगों की भी जान चली गई। केवल एक यात्री इस दर्दनाक हादसे में जिंदा बचा है जो फिलहाल गंभीर हालत में है।
पीएम मोदी पहुंचे घटनास्थल पर
विमान हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अहमदाबाद पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। वह सबसे पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने एक उच्च स्तरीय बैठक की जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने स्थानीय अधिकारियों से हादसे की पूरी जानकारी ली और राहत कार्यों की समीक्षा की। हादसे के अगले ही दिन अमित शाह ने भी स्थल का दौरा किया और पूरे मामले की जानकारी ली थी।
Ahmedabad | PM Modi visited the AI-171 plane crash site and took stock of the situation pic.twitter.com/gFN3ezzvtQ
— ANI (@ANI) June 13, 2025
सरकार ने इस भयावह हादसे की तह तक जाने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर दी है। यह समिति हादसे के कारणों की गहराई से जांच करेगी और यह पता लगाएगी कि विमान में तकनीकी खराबी थी या फिर अन्य कोई चूक हुई थी। साथ ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल और मौसम विभाग की भूमिका की भी पड़ताल की जाएगी। हादसे के बाद घटनास्थल पर स्निफर डॉग्स की टीम भी पहुंच चुकी है ताकि मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा सके।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a review meeting with the officials at the airport in Ahmedabad in the wake of yesterday's #AirIndiaPlaneCrash.
(Source – DD) pic.twitter.com/V9M0B5RDsb
— ANI (@ANI) June 13, 2025
स्थानीय लोगों ने बताया भयानक मंजर
हादसे के वक्त घटनास्थल के पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो। चारों तरफ धुआं और आग की लपटें दिखाई दीं। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। वहां का मंजर इतना भयावह था कि लोगों की आंखों में डर और दुख साफ दिखाई दे रहा था। लोग बेबस होकर बस जलती लाशों को देखते रहे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी इस भीषण हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि नीता और मैं तथा पूरी रिलायंस फैमिली इस घटना से बेहद आहत हैं। हम इस दुख की घड़ी में हर संभव सहायता के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके दुख की कल्पना करना भी मुश्किल है लेकिन हम उनकी हर तरह से मदद करेंगे।