Ahmedabad Plane Crash: 12 मई को अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा पूरे देश को झकझोर गया है। यह हादसा एयर इंडिया की फ्लाइट के उड़ान भरते ही हुआ जिसमें 241 यात्रियों में से केवल एक ही व्यक्ति बच पाया जबकि बाकी सभी की मौत हो गई। यह हादसा मेडिकल कॉलेज परिसर के पास हुआ जिससे वहां के स्थानीय लोग भी इसकी चपेट में आ गए। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर इतनी बड़ी दुर्घटना कैसे हो गई और इसके पीछे कौन जिम्मेदार है।
तुर्की की कंपनी पर उठे संदेह
हादसे के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेजी से फैलने लगी कि कहीं इसमें तुर्की की किसी कंपनी का हाथ तो नहीं है। बताया गया कि एयर इंडिया के विमानों की मेंटेनेंस तुर्की की Turkish Technic कंपनी के पास थी और कहीं ऐसा तो नहीं कि वहां से कोई तकनीकी लापरवाही या साजिश हुई हो। तुर्की और भारत के बीच हाल के वर्षों में तनाव रहा है खासकर जब तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया था। ऐसे में इस बात को लेकर लोगों की आशंका और भी बढ़ गई कि कहीं यह हादसा जानबूझकर तो नहीं करवाया गया।
Türkiye government clarifies on reports that the maintenance of the Boeing 787-8 passenger aircraft was carried out by Turkish Technic’ following the crash of an Air India passenger aircraft.
The claim that ‘the maintenance of the Boeing 787-8 passenger aircraft was carried out… https://t.co/rarqGSQf0g pic.twitter.com/RIm4cxXcHX
— ANI (@ANI) June 15, 2025
तुर्की ने दी सफाई और तोड़ा भ्रम
इन सभी अफवाहों और आरोपों के बीच तुर्की ने आधिकारिक बयान जारी कर यह स्पष्ट कर दिया कि इस हादसे में उनका कोई लेना देना नहीं है। तुर्की सरकार की ओर से कहा गया कि जिस विमान का हादसा हुआ वह Boeing 787-8 ड्रीमलाइनर था और यह विमान Turkish Technic के मेंटेनेंस दायरे में नहीं आता। Turkish Technic केवल B777 प्रकार के विमानों की देखरेख करता है जो एयर इंडिया के बेड़े में शामिल हैं। इस प्रकार हादसे वाले विमान की देखरेख किसी और कंपनी के जिम्मे थी जिसकी जानकारी तुर्की के पास जरूर है लेकिन वह उस पर टिप्पणी नहीं कर सकता।
Turkish Technic का असली काम और भारत से रिश्ता
Turkish Technic एक अंतरराष्ट्रीय विमानन सेवा प्रदाता कंपनी है जो दुनिया की कई एयरलाइनों को रखरखाव सेवाएं देती है। भारत की कुछ एयरलाइंस भी इसके ग्राहक रही हैं जिनमें एयर इंडिया भी शामिल है। हालांकि एयर इंडिया अपने विमानों की मेंटेनेंस केवल तुर्की से नहीं बल्कि भारत की खुद की एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड और कुछ अन्य देशों की कंपनियों से भी करवाता रहा है। जब भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव बढ़ा और तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया तो भारत में तुर्की का विरोध शुरू हो गया और एयर इंडिया ने भी तुर्की के साथ अपना समझौता समाप्त कर दिया।
जांच के बाद ही सामने आएगा असली सच
फिलहाल इस पूरे हादसे की जांच जारी है और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक किसी नतीजे पर पहुंचना मुश्किल है। विशेषज्ञों की टीम हादसे की तकनीकी और अन्य परिस्थितियों की गहराई से जांच कर रही है। विमान की ब्लैक बॉक्स रिकॉर्डिंग और एयर ट्रैफिक कंट्रोल से मिले डाटा के आधार पर यह तय किया जाएगा कि हादसे की असली वजह क्या थी। क्या यह कोई तकनीकी खराबी थी या किसी लापरवाही का नतीजा या कोई और गहरी साजिश। जो भी हो लेकिन फिलहाल इस दर्दनाक हादसे ने देश को झकझोर दिया है और लोगों का भरोसा हवाई सफर पर डगमगाने लगा है।