गृहमंत्री Amit Shah ने यूनियन होम बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स डेकोरेशन सेरेमनी और रुसतमजी मेमोरियल लेक्चर को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की गोली का जवाब भारत ने गोले से दिया। भारत दशकों से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहा है। कई हमले पाकिस्तान ने किए लेकिन उचित जवाब नहीं दिया गया था। 2014 में मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला बड़ा हमला उरी में हुआ और उसके बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक की। पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक करके आतंकियों को करारा जवाब दिया।
पहलगाम आतंकी हमले पर मोदी के वचन का विश्व ने देखा असर
अमित शाह ने कहा कि आतंकियों ने बेरहमी से पहलगाम के पर्यटकों को निशाना बनाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इसका पूरा जवाब दिया जाएगा। आज पूरी दुनिया भारतीय सेना की ताकत की प्रशंसा कर रही है। आतंकवादियों को कई जगह जवाब दिया गया लेकिन भारत ने अलग तरह से जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर 8 मई को शुरू हुआ और 9 आतंकी कैंप नष्ट किए गए। हम केवल आतंकियों के कैंपों को निशाना बनाए न कि किसी सेना के ठिकाने या एयरबेस को। 8 मई के बाद पाकिस्तान ने सेना कैंप और नागरिकों पर हमले की कोशिश की। 9 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस पर हमला कर अपनी ताकत दिखा दी।
Addressing the Border Security Force Investiture Ceremony and the Rustamji Memorial Lecture. https://t.co/4JmekFlqPH
— Amit Shah (@AmitShah) May 23, 2025
पाकिस्तान का आतंक का नकाब दुनिया के सामने खुला
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज पाकिस्तान पूरी तरह बेनकाब हो चुका है। जब उनके आतंकवादी मारे गए तो नमाज-ए-जनाजा हुई और पाकिस्तान के सेना अधिकारी उनके कफन उठा रहे थे। अब तक पाकिस्तान आतंक को छुपाता रहा लेकिन इस ऑपरेशन ने उसका नकाब हटाया। पूरी दुनिया ने इस सटीक ऑपरेशन की तारीफ की है। साथ ही भारतीय सेना के संयम की भी प्रशंसा हो रही है। सेना ने पाकिस्तान की सीमा में 100 किलोमीटर तक घुसकर उसे उसके हाल पर छोड़ दिया।
बीएसएफ की तकनीकी ताकत से सीमाओं की सुरक्षा पुख्ता
अमित शाह ने बताया कि बीएसएफ भी पांच सालों में कई तकनीकी उपायों को जमीन पर लागू कर रही है। हालांकि भौगोलिक असमानता एक बड़ी चुनौती है फिर भी बीएसएफ देश की सीमाओं की सुरक्षा को तकनीकी रूप से मजबूत कर रही है। उन्होंने कहा कि जब हमारे सीमा सैनिक सतर्क हैं तो वह चैन की नींद सोते हैं। क्योंकि अगर कुछ होता भी है तो वह दुश्मन की हरकत होगी लेकिन हमारा देश सुरक्षित रहेगा। बीएसएफ ने न केवल सीमाओं को सुरक्षित रखा है बल्कि आतंकियों को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है।
भारतीय सेना और बीएसएफ की जंग में अद्भुत संयम और बहादुरी
अमित शाह ने कहा कि हमारे जवान एक इंच भी पीछे नहीं हटे। उनके गोले का जवाब गोले से दिया गया। सेना ने संयम दिखाते हुए युद्ध में एक नया इतिहास लिखा। ये सैनिक देश की शान हैं। इस ऑपरेशन ने दिखा दिया कि भारत आतंक के खिलाफ कितनी सख्त और मजबूत है। यह संदेश दुनिया को साफ हो गया है कि भारत की सीमाओं पर अब कोई अनहोनी नहीं होने देगा। सैनिकों की बहादुरी और समर्पण से देश गर्व महसूस करता है।