Amrita Rao : साल 2003 में जब फिल्म इश्क-विश्क आई तो हर लड़के का दिल अमृता राव पर आ गया। उनकी मासूमियत और प्यारी मुस्कान ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया। 2006 में फिल्म विवाह के बाद तो लड़कों का सपना बन गया था कि उन्हें भी वैसी ही पत्नी मिले जैसी फिल्म में अमृता बनी थीं। वह हमेशा से ही अपने सादगी भरे अंदाज और विवादों से दूर रहने की वजह से सभी के दिलों में खास जगह बना चुकी थीं। मगर जब उन्होंने शादी की खबर दी तो लाखों दिल एक साथ टूट गए।
आरजे अनमोल से मिलना और धीरे-धीरे प्यार होना
अमृता राव की मुलाकात आरजे अनमोल से एक रेडियो स्टेशन पर हुई थी जहां अनमोल ने उनका इंटरव्यू लिया था। इसी मुलाकात से शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। अमृता की सादगी और सच्चाई ने अनमोल का दिल जीत लिया था। अनमोल ने पहली बार उन्हें प्रपोज किया लेकिन अमृता ने उस वक्त कोई जवाब नहीं दिया। लेकिन अनमोल हार मानने वालों में से नहीं थे। कुछ समय बाद जुहू में एक और मुलाकात हुई जहां उन्होंने दोबारा प्रपोज किया और इस बार अमृता ने भी दिल की बात कबूल कर ली।
View this post on Instagram
इस प्रेम कहानी में एक खास भूमिका निभाई अनमोल की माँ ने। अनमोल ने बताया कि उनकी माँ को फिल्म विवाह बहुत पसंद थी और वह चाहती थीं कि उनकी बहू बिल्कुल पूनम जैसी हो। जब माँ को पता चला कि अनमोल अमृता को पसंद करते हैं तो उन्होंने भी इस रिश्ते को पूरा समर्थन दिया। अमृता को यह जानकर अच्छा लगा कि उनकी सादगी और ऑनस्क्रीन इमेज को सच्चा सम्मान मिल रहा है। इसी बात से प्रेरित होकर उन्होंने अनमोल से शादी का फैसला ले लिया और 2016 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
शादी के बाद भी फिल्मी रोमांस जैसा रिश्ता
अमृता राव और आरजे अनमोल की शादी को 9 साल हो चुके हैं और आज भी इनके बीच की बॉन्डिंग देखकर लगता है कि यह रिश्ता वक्त के साथ और गहरा हो गया है। दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताना पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी जिंदगी के खास पलों को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। खास बात यह है कि दोनों मिलकर एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं जिसमें उन्होंने अपनी लव स्टोरी से लेकर पेरेंटिंग तक के अनुभव शेयर किए हैं।
7 जून 1981 को जन्मी अमृता राव आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं लेकिन उनकी मासूमियत आज भी वैसी ही बरकरार है जैसी उनकी पहली फिल्म के समय थी। शादी के इतने साल बाद भी जब वह और अनमोल साथ आते हैं तो उनके बीच की केमिस्ट्री किसी फिल्मी जोड़ी से कम नहीं लगती। उनका रिश्ता इस बात का उदाहरण है कि सच्चा प्यार वक्त के साथ और भी मजबूत होता है। आज उनका एक बेटा भी है और दोनों पेरेंटिंग को एन्जॉय कर रहे हैं।