Apple iToken: इन दिनों सोशल मीडिया पर Apple के नाम पर एक नया स्कैम चल रहा है। खासतौर पर प्लेटफॉर्म X पर iToken नाम की एक फर्जी क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कई पोस्ट वायरल हो रही हैं। इन पोस्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Apple खुद इस iToken नाम की क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च करने जा रहा है। ये पोस्ट्स इस तरह बनाई गई हैं कि कोई भी व्यक्ति आसानी से धोखा खा सकता है। खास बात ये है कि इन पोस्ट्स को वेरिफाइड अकाउंट्स से शेयर किया जा रहा है और साथ ही Apple का लोगो भी लगाया गया है ताकि यह सब असली लगे।
iToken नाम की इस फर्जी क्रिप्टोकरेंसी के चक्कर में एक यूजर 2023 में लगभग 2.6 लाख डॉलर की ठगी का शिकार हो चुका है। पोस्ट्स में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही यूजर के डिवाइस में मैलवेयर घुस जाता है। इसके बाद हैकर्स आसानी से यूजर की क्रिप्टो वॉलेट की जानकारी चुरा लेते हैं। फिर उनके अकाउंट से पैसे निकाल लिए जाते हैं। यह सब इतने प्रोफेशनल तरीके से किया जाता है कि एक आम आदमी को समझ ही नहीं आता कि असली और नकली में फर्क क्या है।
फर्जी पोस्ट्स से कैसे बचें
Apple हो या Tesla या फिर OpenAI जैसी कोई भी बड़ी कंपनी किसी ने भी अब तक क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च करने का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। अगर आपको ऐसे किसी भी ब्रांड के नाम से क्रिप्टो से जुड़ा कोई ऑफर या स्कीम दिखाई दे तो आप तुरंत उसे रिपोर्ट करें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रिपोर्ट करने का ऑप्शन होता है जिससे इन फर्जी पोस्ट्स को रोका जा सकता है। कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और ऐसे ऑफर्स से दूर रहें जो आपको बहुत आसान पैसे कमाने का वादा करें।
हैकर्स के नए-नए हथकंडे
हैकर्स अब सोशल मीडिया के अलावा मोबाइल नंबर पर भी लोगों को निशाना बना रहे हैं। वे व्हाट्सएप मैसेज से लेकर टेक्स्ट और ईमेल तक हर माध्यम से जाल बिछाते हैं। कई बार तो RCS मैसेज के जरिए ऐसा लिंक भेजा जाता है जिसे खोलते ही मोबाइल या लैपटॉप हैक हो जाता है। इसके बाद आपकी सारी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है। इसलिए हमेशा सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध लिंक या ऑफर से खुद को दूर रखें।
अगर आपको कोई गिफ्ट या इनाम से जुड़ा मैसेज आता है तो सबसे पहले उस पर शक करें। क्रिप्टो इनवेस्टमेंट के नाम पर किसी वेबसाइट या लिंक पर अपनी डिटेल्स बिल्कुल न भरें। ऐसी किसी भी जानकारी को सोशल मीडिया पर फैलाने से बचें और दूसरों को भी आगाह करें। टेक्नोलॉजी के इस दौर में जहां हर चीज़ डिजिटल हो रही है वहीं फ्रॉड भी उसी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए सतर्क रहना ही एकमात्र उपाय है।