B. Tech In Design: IIT दिल्ली ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से एक नया कोर्स शुरू करने का फैसला किया है जिसका नाम है बीटेक इन डिजाइन। यह चार साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम खास तौर पर उन छात्रों के लिए तैयार किया गया है जिनकी सोच रचनात्मक होती है और जो समाज में तकनीकी समस्याओं को हल करने की क्षमता रखते हैं। यह कोर्स तकनीक और डिजाइन का एक अनोखा संगम है जो छात्रों को तकनीकी कौशल के साथ रचनात्मक सोच भी सिखाएगा।
केवल जेईई एडवांस से नहीं होगा दाखिला
बीटेक इन डिजाइन कोर्स में एडमिशन लेना आसान नहीं होगा क्योंकि इसके लिए सिर्फ जेईई एडवांस क्लियर करना ही काफी नहीं है। इस कोर्स में दाखिले के लिए छात्रों को जेईई एडवांस के साथ यूसीईईडी यानी अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन भी पास करना होगा। केवल वही छात्र इस कोर्स में दाखिला ले पाएंगे जो दोनों परीक्षाएं पास करेंगे। इससे साफ है कि इस कोर्स में दाखिला उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो तकनीक के साथ-साथ डिजाइन की सोच भी रखते हैं।
IIT दिल्ली ने इस कोर्स को उन छात्रों के लिए डिजाइन किया है जो समाज में हो रही तकनीकी समस्याओं को सुलझाने के लिए अलग नजरिया रखते हैं। बीटेक इन डिजाइन एक ट्रांसडिसिप्लिनरी प्रोग्राम है यानी यह कोर्स विज्ञान प्रबंधन समाजशास्त्र और पॉलिसी जैसे कई क्षेत्रों के ज्ञान को एक साथ जोड़ता है। यह कोर्स छात्रों को केवल एक विषय तक सीमित नहीं रखता बल्कि उन्हें कई क्षेत्रों में समझ विकसित करने का मौका देता है। इससे छात्रों का नजरिया व्यापक होता है और वे हर समस्या का रचनात्मक समाधान खोजने में सक्षम बनते हैं।
कोर्स की पढ़ाई होगी अलग अंदाज में
बीटेक इन डिजाइन की पढ़ाई के तरीके को भी IIT दिल्ली ने खास तरीके से तैयार किया है। इस कोर्स में आधा सिलेबस डिजाइन पर केंद्रित रहेगा जबकि बाकी आधी पढ़ाई अन्य डिपार्टमेंट और स्कूल्स से करवाई जाएगी जैसे कि इंजीनियरिंग के दूसरे बीटेक कोर्स में होता है। इस तरह छात्रों को डिजाइन के साथ इंजीनियरिंग की भी मजबूत नींव मिलेगी। इस कोर्स में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पर बराबर ध्यान दिया जाएगा जिससे छात्र वास्तविक दुनिया की समस्याओं के समाधान में खुद को साबित कर सकें।
IIT दिल्ली में पहले से ही विज्ञान इंजीनियरिंग मैनेजमेंट ह्यूमैनिटीज और पॉलिसी के क्षेत्र में मजबूत डिपार्टमेंट मौजूद हैं लेकिन अब तक कोई भी कोर्स डिजाइन पर आधारित नहीं था। ऐसे में बीटेक इन डिजाइन की शुरुआत से यह उम्मीद की जा रही है कि IIT की मौजूदा ताकत को डिजाइन क्षेत्र में सही दिशा दी जा सकेगी। इस कोर्स के आने से न केवल छात्रों को फायदा मिलेगा बल्कि IIT दिल्ली को भी एक नया आयाम मिलेगा जिससे वहइन डिजाइन की शुरुआत से यह उम्मीद की जा रही है कि IIT की मौजूदा ताकत को डिजाइन क्षेत्र में सही दिशा शिक्षा की दुनिया में अपनी पहचान बना सकेगा।