BIG BRAKING – रविवार देर रात एक बस ढोढर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 4 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि 42 लोग घायल हुए।
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायलों को जावरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 6 गंभीर घायलों को रतलाम जिला अस्पताल भेजा गया है।
जावरा शहर थाना प्रभारी वीडी जोशी ने बताया हादसा रात 12 बजे का हैं इंदौर से जोधपुर जा रही अशोका बस ढाबे के पास पलट गई। बस पलटने से उसमें सवार 42 लोग घायल हो गए। हादसे में 4 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। सभी घायलों को पुलिस और लोगों की मदत से जावरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। 6 गंभीर घायलों को रतलाम रैफर किया।
वीओ – हादसे की जानकारी मिलते ही जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति, जावरा शहर थाना प्रभारी जोशी, रिंगनोद ढोढर चौकी पुलिस के साथ बड़ी संख्या में आम लोग पहुंचे मदद के लिए ।
रतलाम जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष एवं नामली के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश भरावा, नारायण धाकड़, शंकर लाल राठौर सहित बड़ी संख्या में आमजन भी मौके पर पहुंचे। सभी ने घायलों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल कर जावरा के सिविल अस्पताल पहुंचाया। उधर, अस्पताल में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ भी अलर्ट हो चुका था। घायलों के पहुंचते ही उनका इलाज शुरू कर दिया गया।
सूत्रों की माने तो ओवरलोडिंग व नियंत्रण होना बताया जा रहा है अधिकारी पुष्टि अभी बाकी है जांच के बाद वजह का पता चल पाएगा यात्रियों के अनुसार बस चालक ने जावरा के पास जैन ढाबे पर खाना खाया। इसके बाद बस जोधपुर के लिए चली 10 किलो मीटर चलते ही ढोढर के समीप रुपनगर फंडे के पास बस एक पेड़ से बस टकराई और अनियंत्रित होकर पलट गए रात का समय होने के चलते अधिकांश यात्री सोए हुए थे ।
विशेष संवाददाता बलराम घामन की रिपोर्ट